फालाकाटा में प्रदेश भाजपा की अभिनंदन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
Advertisement
भाजपा की ताकत देख लेंगी तो ममता उत्तर बंगाल आना छोड़ देंगी : दिलीप
फालाकाटा में प्रदेश भाजपा की अभिनंदन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब मैदान पर सभा की नहीं मिली अनुमति, सड़क पर हुई सभा फालाकाटा (अलीपुरदुआर) : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल देखने आयी हैं, लेकिन भाजपा की अभिनंदन यात्रा में मुख्यमंत्री पार्टी की ताकत देख लेंगी तो उत्तर बंगाल आना छोड़ […]
मैदान पर सभा की नहीं मिली अनुमति, सड़क पर हुई सभा
फालाकाटा (अलीपुरदुआर) : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल देखने आयी हैं, लेकिन भाजपा की अभिनंदन यात्रा में मुख्यमंत्री पार्टी की ताकत देख लेंगी तो उत्तर बंगाल आना छोड़ देंगी.
अलीपुरदुआर जिले के फालाकाटा में बुधवार को भाजपा की अभिनंदन यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर दिलीप घोष ने ममता पर जमकर हमला किया. दोपहर बाद 1 बजे फालाकाटा धूपगुड़ी मोड़ से भाजपा की अभिनंदन यात्रा शुरू हुई.
यात्रा में दिलीप घोष के साथ ही कूचबिहार के सांसद निशीथ प्रमाणिक, अलीपुरदुआर के सांसद जॉन बारला व हजारों की संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया. पूरे फालाकाटा की परिक्रमा करने के बाद फालाकाटा चौपथी पर पथसभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) कह रही हैं कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव पास करायेंगी.
क्या विधानसभा में प्रस्ताव लाकर संसद का कानून बदला जा सकता है ? उन्होंने कहा कि बंगाल में बात-बात पर झूठे मामलों में भाजपाइयों को फंसाया जा रहा है. मैदान में सभा करने तक के लिए हमें अनुमति नहीं दी गयी. सड़क पर सभा होने से लोगों को परेशानी हो रही है. जनसैलाब से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. घोष ने अपने संबोधन में बंद चाय बागानों की दुर्दशा के लिए भी राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि बंद चाय बागान को खोलने में राज्य सरकार नाकाम रही है. श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी के मामले को जानबूझकर लटकाया जा रहा है. एनआरसी व सीसीए को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तुष्टिकरण की नीति से लोगों को भड़का रही हैं. किसी भी भारतीय मुस्लिम को देश से बाहर नहीं जाना है, लेकिन घुसपैठियों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement