सिलीगुड़ी : ग्राम पंचायत मंत्री सुब्रतों मुखर्जी ने कहा है कि जब तक केन्द्र सरकार सीएए तथा एनआरसी को लेकर अपनी सोच में परिवर्तन नहीं लाती है, तब तक तृणमूल द्वारा इसका विरोध जारी रहेगा. बुधवार को श्री मुखर्जी ने सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में सरस मेला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही. यह मेला आगामी 3 फरवरी तक चलेगा. उस मेले में राज्य के 23 जिलों से स्वनिर्भर समुदायों के कुल 97 स्टॉल लगाये गये हैं.
जिसमें से 8 स्टॉल अन्य राज्यों के है. उद्घाटन समारोह के बाद मंत्री ने पत्रकारों से भी बातचीत की. मुकुल राय के बयान बंगाल में सीएए लागू होकर रहेगा, के जवाब में पलटवार करते हुए सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार अपना फैसला नहीं बदलती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि तृणमूल इस काला कानून को नहीं मानेगी. तो क्या भाजपा के नेता उनका गला काट लेंगे? उन्होंने कहा कि इस कानून का देश के लोग विरोध कर रहे हैं. छात्र, युवा, श्रमिक सभी अपने-अपने स्तर से इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बुलावे पर केरल की सरकार भी दिल्ली गई थी. लेकिन केरल की विधानसभा में इस कानून को नहीं मानने का फैसला लिया गया.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में उन्हें पूरी आस्था है. कोर्ट देश के लोगों के हित को ध्यान में रखकर ही अपना फैसला सुनायेगी. उत्तर बंगाल में 100 दिनों के कामों को लेकर ग्राम पंचायत मंत्री ने कहा कि स्थिति सामान्य है. इस काम को बढ़ावा देने के लिए दो एक जगहों पर जोर दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस काम में अभी कई महकमा पीछे हैं. इसे लेकर रूरल डेवलेपमेंट तथा लाइब्रेरी जैसे कई छोटे छोटे विभागों के साथ संपर्क साधा जा रहा है. आगामी विस चुनाव से पहले सिलीगुड़ी सहित राज्य में नगर निगम, नगरपालिका, महकमा परिषद का चुनाव है. इसे लेकर मंत्री ने बताया कि वे चुनावों को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है. वहीं दो वर्षों से दार्जिलिंग पहाड़ पर पंचायत का चुनाव स्थगित है. इस सवाल पर मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया.