20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां मिलती है आधुनिक व किफायती स्वास्थ्य सेवा

राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी योजना से भी जुड़ा है नर्सिंग होम पड़ोसी राज्य बिहार व सिक्किम के अलावा भूटान और नेपाल से भी आते हैं मरीज सिलीगुड़ी : चंपासारी इलाके के देवीडांगा स्थित पेट्रोल पंप के बगल में ग्लोबल नर्सिंग होम पांच वर्षों से शहर व आसपास के लोगों को आधुनिक तथा किफायती चिकित्सा […]

राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी योजना से भी जुड़ा है नर्सिंग होम

पड़ोसी राज्य बिहार व सिक्किम के अलावा भूटान और नेपाल से भी आते हैं मरीज
सिलीगुड़ी : चंपासारी इलाके के देवीडांगा स्थित पेट्रोल पंप के बगल में ग्लोबल नर्सिंग होम पांच वर्षों से शहर व आसपास के लोगों को आधुनिक तथा किफायती चिकित्सा परिसेवा उपलब्ध करा रहा है. 24 घंटे आपातकाल सेवा के साथ नर्सिंग होम प्रबंधन की ओर से समय-समय पर चाय बागान इलाकों में जाकर जरूरतमंद लोगों का नि:शुल्क इलाज करने के साथ ही उन्हें जरूरी सलाह भी दी जाती है. यह नर्सिंग होम राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी योजना के साथ जुड़ा हुआ है.
ग्लोबल नर्सिंग होम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार 2014 में देवीडांगा पेट्रोल पंप के पास इस नार्सिंग होम की नींव रखी गयी थी. यहां केवल सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार के किशनगंज, सिक्किम तथा पड़ोसी देश नेपाल व भूटान से भी लोग इलाज कराने आते हैं.
यहां शहर के जानेमाने न्यूरोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोलॉजिस्ट, जनरल फिजिशियन उपलब्ध है. नर्सिंग होम के मालिक व निदेशक बालेश्वर मंडल ने बताया कि यहां 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं जैसे डायलिसिस, जनरल केयर, आइसीयू, ऑर्थो केयर, ट्रामा, जनरल एवं लेप्रोस्कोपी, सर्जरी, हृदय, लिवर, गैस्ट्रो, न्यूरोलॉजी, केमोथैरेपी उचित मूल्य पर उपलब्ध है. साथ ही पैथोलॉजी, एक्सरे, यूएसजी, सीटी स्कैन, ईसीजी आदि में जरूरतमंद मरिजों को 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है.
उन्होंने बताया कि नार्सिंग होम में शहर के जानेमाने चिकित्सक न्यूरो सर्जन डॉ पराग कुमार अग्रवाल, जनरल फिजिशियन डॉ एसके गुप्ता, डॉ एसके विश्वास, डॉ केपी मंडल, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ आर सर्वनन, डॉ शुभाशीष घोष, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ दीपक तोमर, डॉ श्रीकुमार विश्वास, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ दिवाकर विष्ट, डॉ ध्रुपद राय (गोल्ड मेडलिस्ट) जैसे अन्य कई चिकित्सक उपलब्ध हैं.
नार्सिंग होम को राज्य सरकार के स्वास्थ्य साथी योजना से भी जोड़ा गया है. यहां आरएसबीवाई तथा कैशलेस सेवाएं भी उपलब्ध हैं. ग्लोबल नार्सिंग होम में प्रत्येक महीने पांच जरूरतमंदों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है. प्रत्येक महीने में दो से तीन बार आसपास के चाय बगानों में मेडिकल कैंप लगाया जाता है. ग्लोबल नार्सिंग होम का उद्देश्य लोगों को मूलभूत चिकित्सा परिसेवा उपलब्ध करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें