11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदमाशों ने दिहाड़ी मजदूरों पर किया जानलेवा हमला, कई घायल

चाय दुकान की आड़ में असामाजिक तत्त्वों के अड्डे का भंडाफोड़ मामूली बात पर गल्ला मंडी नया बाजार का नेहरू रोड बना रणक्षेत्र वार्ड पार्षद, व्यापारी, कर्मचारी, श्रमिक हुए एकजुट चाय दुकानदार समेत छह बदमाशों को किया पुलिस के हवाले सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की सबसे बड़ा गल्ला मंडी सिलीगुड़ी के नयाबाजार के नेहरू रोड […]

चाय दुकान की आड़ में असामाजिक तत्त्वों के अड्डे का भंडाफोड़

मामूली बात पर गल्ला मंडी नया बाजार का नेहरू रोड बना रणक्षेत्र
वार्ड पार्षद, व्यापारी, कर्मचारी, श्रमिक हुए एकजुट
चाय दुकानदार समेत छह बदमाशों को किया पुलिस के हवाले
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल की सबसे बड़ा गल्ला मंडी सिलीगुड़ी के नयाबाजार के नेहरू रोड में चाय दुकान के आड़ में असामाजिक तत्त्वों के अड्डे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यह खुलासा मामूली बात को लेकर हुआ. ट्रकों के आवागमन के दौरान सड़क पर खड़ी असामाजिक तत्त्वों की बाइक साइड करने की मामूली सी बात पर नेहरू रोड रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. तकरीबन दर्जन भर हथियारबंद बदमाशों ने दिहाड़ी मजदूरों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई मुठिया मजदूर जख्मी हो गये.
खबर फैलते ही शहर के आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल, गल्ला मंडी के व्यापारी वर्ग, व्यापारिक संगठन सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन, गद्दी, दुकान-प्रतिष्ठानों के कर्मचारी व सभी स्तर के श्रमिक मौके पर एकजुट हो गये और चाय दुकानदार समेत छह बदमाशों को पकड़कर पुलिस के पहुंचने तक घेर कर रखा और बाद में सिलीगुड़ी थाना के हवाले कर दिया. सूचना पाकर सिलीगुड़ी थाना इंस्पेक्टर सुदीप चक्रवर्ती भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और चाय दुकान को हमेशा के लिए बंद करने का खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी के अधिकारी को सख्त निर्देश दिया.
साथ ही चाय दुकान में रखा घरेलू रसोई गैस सिलिंडर व अन्य सामानों को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि चाय दुकानदार कमल किशोर शर्मा घटना के वक्त पहले से ही नशे में चूर था. वह शक्तिगढ़ इलाके मां कालेश्वरी मंदिर का रहनेवाला है. हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार पांच बदमाशों का नाम उनके गिरोह के अन्य शागिर्दों को पड़कने के उद्देश्य से फिलहाल नहीं बताया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel