कालिम्पोंग : 34 नम्बर समष्टि अन्तर्गत बढ़ाभालुखोप राई गांव निवासी धनबहादुर दर्जी के घर में मंगलवार को लगभग 11 बजे आग लगने के कारण घर राख हो गया. जंगल से जलवान लेकर आकर उससे बेचकर दो बेटे बेटी को पढ़ाने एवं जीवन चलाने वाले दर्जी के पास सम्पत्ति के नाम रहे एक ही घर था वो भी जलकर राख हो गया.
धनबहादुर दर्जी अनुसार रोज की तरह आज भी वे जलवान लकड़ी खोजने जंगल जाने के कर्म में घर के रसोई घर के तरफ से निकली आग की लपटों ने कुछ ही देर में सम्पूर्ण घर को अपने आगोश में ले लिया. धनबहादुर दर्जी ने कहा कि अगलागी के वक्त घर में कोई नहीं था, लेकिन पूरा सामान जलकर राख हो गया.
दर्जी के दुःख में सहयोग प्रदान करने 34 नम्बर संयोजक एवं कालिम्पोंग जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बिदुर राई घटनास्थल में पहुंचे. राई ने पीड़ित परिवार को राहत सामाग्री भेंट की.