टाउन स्टेशन संलग्न दो नंबर गुमटी इलाके से आरोपियों के पास से मिले आग्नेयास्त्र और दो कारतूस
जलपाईगुड़ी : डकैती की योजना के लिये जमा होते समय ही पुलिस ने आग्नेयास्त्र समेत चार समाज विरोधियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार की देर रात को कोतवाली थाना पुलिस ने जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन संलग्न दो नंबर गुमटी इलाके से चारों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से एक नाइन एमएम पिस्टल समेत दो कारतूस बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही एक मोटरबाइक भी जब्त की गयी है. पुलिस सूत्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं, शुभजित राय, पापन घोष, हाकारु पासवान और प्रकाश छेत्री. ये सभी आरोपी जलपाईगुड़ी शहर और आसपास के निवासी हैं.
आरोपियों में शुभजित राय के खिलाफ कई थानों में बाइक की चोरी के मामले दर्ज हैं. इसके चलते पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में जलपाईगुड़ी शहर के प्राणकेंद्र बेगुनटारी मोड़ पर सरकारी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से 15 लाख रुपये की चोरी हुई थी. उसके बाद से ही शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे थे.
हालांकि एटीएम की घटना के 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को और उसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. एटीएम कांड के बाद से ही पुलिस ने रात को पहरेदारी के साथ विशेष निगरानी शुरु कर दी थी. आज की घटना के समय सादे पोशाक में पुलिस गश्त लगा रही थी जब दो नंबर गुमटी इलाके में आरोपियों को संदिग्ध हालत में चहलकदमी करते देखा गया. इनकी तलाशी में ही एक आरोपी के पास से आग्नेयास्त्र बरामद हो गये.
जबकि बाकी से धारदार हथियार और दरवाजा तोड़ने वाले लोहे के औजार बरामद हुए. पुलिस का अनुमान है कि यह गिरोह शहर में किसी डकैती की योजना पर काम करने वाला था. पुलिस ने बताया कि शुभजित राय एक कुख्यात बाइक तस्कर है. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं.
एएसपी वाई श्रीकांत ने बताया कि शहर में रात के समय गश्त के दौरान चार समाज विरोधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक आग्नेयास्त्र और दो कारतूस बरामद किये गये हैं. मंगलवार को आरोपियों को चालान करने पर अदालत ने उन्हें तीन रोज की रिमांड पर भेजने के आदेश दिये हैं.