सिलीगुड़ी. जापानी व अज्ञात बुखार (इंसेफलाइटिस) से बचाव के लिए तृणमूल कांग्रेस का जन जागरूकता अभियान लगातार जारी है. युवा तृणमूल की दाजिर्लिंग जिला इकाई के बैनरतले सिलीगुड़ी सदर अस्पताल के सामने कल से शुरू हुआ यह अभियान आज भी चला.
इस अभियान के दूसरे दिन तृणमूल कांग्रेस के प्रांतीय कमिटी के सचिव डॉ. आलोक दास, दाजिर्लिंग जिला के महासचिव बेदव ब्रत दास उर्फ बेद दा, दाजिर्लिंग जिला तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार उर्फ राणा, सालूगाड़ा ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ताशी दोरजी लामा, मिलन दत्त व अन्य नेताओं ने इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए प्रकाशित लिफ्लेट शहरवासियों में बांट कर इंसेफलाइटिस के बचाव व इस रोग के लक्षण की जानकारी दी. दाजिर्लिंग जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि तृणमूल यूथ कांग्रेस का यह जन जागरूकता अभियान विभिन्न तरीकों से लगातार जारी रहेगा.