9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम से कोलकाता जानेवाली सभी ट्रेनें रद्द

सीएए-एनआरसी को लेकर असम और बंगाल में हिंसक व उग्र आंदोलन जारी पूर्वोत्तर सीमांत की रेल परिसेवा पूरी तरह ठप मालदा रूट से दक्षिण भारत और दिल्ली जानेवाली ट्रेनें भी बंद सिलीगुड़़ी : सीएए व एनआरसी को लेकर असम और पश्चिम बंगाल में हिंसक व उग्र आंदोलन चार-पांच दिनों से लगातार जारी है. उत्तेजित आंदोलनकारी […]

सीएए-एनआरसी को लेकर असम और बंगाल में हिंसक व उग्र आंदोलन जारी

पूर्वोत्तर सीमांत की रेल परिसेवा पूरी तरह ठप

मालदा रूट से दक्षिण भारत और दिल्ली जानेवाली ट्रेनें भी बंद

सिलीगुड़़ी : सीएए व एनआरसी को लेकर असम और पश्चिम बंगाल में हिंसक व उग्र आंदोलन चार-पांच दिनों से लगातार जारी है. उत्तेजित आंदोलनकारी रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर केंद्र सरकार के विरूद्ध अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. असम के साथ-साथ बंगाल के मालदा जिले के समसी स्टेशन के पास सोमवार को भी आंदोलनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया.

बताया जा रहा है कि आंदोलनकारी स्टेशन में तोड़फोड़ व आगजनी करने की फिराक में थे, लेकिन आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने आंदोलनकारियों को स्टेशन से काफी पहले ही रोक दिया. इससे बौखलाकर आंदोलनकारियों ने सुरक्षा जवानों पर ही पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. इस दौरान कई जवान जख्मी भी हुए.

इसी हिंसक व उग्र आंदोलन के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत की रेल परिसेवा अभी भी बाधित है. असम से कोलकाता की ओर जानेवाली सभी ट्रेनें रविवार से ही रद्द कर दी गयी थी. इसके साथ ही मालदा रूट से होकर दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों और दिल्ली की ओर जानेवाली पूर्वोत्तर सीमांत की सभी ट्रेनें भी बंद है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो यात्री व रेल संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर स्थिति सामान्य होने तक रेल परिसेवा बाधित रहेगी.

60 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

पूर्वोत्तर सीमांत (एनएफ) रेलवे ने सोमवार को दूरगामी के अलावा लोकल की कुल 60 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की. एनएफ रेलवे हेडक्वार्टर मालीगांव (असम) के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी शुभानन चंदा द्वारा सोमवार को जारी प्रेस-विज्ञप्ति के अनुसार मालदा-बालुरघाट पैसेंजर (अप-डाउन), मालदा-कटिहार पैसेंजर (अप-डाउन), मालदा कोर्ट-कटिहार पैसेंजर (अप-डाउन), मालदा-न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) पैसेंजर (अप-डाउन), अलिपुरद्वार-गुवाहाटी पैसेंजर (अप-डाउन), मालदा कोर्ट-बालुरघाट पैसेंजर अप-डाउन, सिलीगुड़ी जंक्शन-मालदा कोर्ट (डीइएमयू) अप-डाउन को 17 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है. हालांकि पूर्वोत्तर के डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली व गुवाहाटी से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस को ही स्पेशल सुरक्षा के तहत चलाया जा रहा है.

एनजेपी व सिलीगुड़ी जंक्शन पर पसरा सन्नाटा

ट्रेने रद्द होने से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) व सिलीगुड़ी जंक्शन में भी सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. केवल राजधानी ट्रेनों के आवागमन के दौरान ही एनजेपी स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों की हलचल देखी गयी. यात्रियों की यह संख्या भी अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम थी. कोलकाता जानेवाले यात्री रविवार से ही एनजेपी में फंसे हुए हैं.

हालांकि कोलकाता के कई यात्री रविवार रात व सोमवार को बस से रवाना हो गये. यात्रियों के न होने से स्टॉल, खोमचा, फेरी वाले दुकानदार भी मायूस दिखे. बुक स्टॉल के एक मालिक अनंत कुमार घोष ने कहा कि कल से ही बिक्री एकदम नहीं है. हर रोज जो आमदनी होती है उससे ही घर-संसार चलता है. अगर ऐसा ही रहा तो स्टेशन पर निर्भर रहनेवाले हर किसी के लिए काफी चिंता की बात होगी.

एक स्पेशल सरकारी बस एनजेपी से कोलकाता रवाना

राज्य सरकार की मदद से सोमवार शाम को एक स्पेशल सरकारी बस एनजेपी से कोलकाता के लिए रवाना हुई. दूसरी ओर सिलीगुड़ी जंक्शन के सामने से भी सभी सरकारी व गैर-सरकारी बसें कोलकाता के लिए प्रस्थान किया. इस संबंध में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली कि एनजेपी में कोलकाता के कई यात्री 24 घंटे से फंसे हुए हैं तो उनकी सुविधा के लिए एक सरकारी बस का इंतजाम किया. जो सोमवार शाम को सभी यात्रियों को लेकर कोलकाता रवाना हुई. उन्होंने कहा कि सबों को लोकतांत्रिक व शांतिपूर्वक तरीके से अपनी आवाज उठानी चाहिए.

क्या कहना है बस मालिक व एजेंटों का

सिलीगुड़ी बस ऑनर्स एंड एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सचिव श्रवण मिश्रा का कहना है कि सीएए व एनआरसी को लेकर हो रहे आंदोलन का असर कोलकाता व दक्षिण बंगाल के विभिन्न शहरों की ओर जानेवाले बस परिसेवा पर नहीं पड़ा है. हर दिन की तरह ही सोमवार को भी सामान्य तरीके से ही सभी बसे यात्रियों को लेकर रवाना हुई. साथ ही यात्रियों से भी किसी ने भी निर्धारित भाड़ा से एक पैसा भी अधिक नहीं वसूला है. कोलकाता जानेवाली एसी बसों का किराया 1200-1800 रुपये और नॉन एसी बसों का किराया 400-650 रूपये प्रति यात्री है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें