मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक के आमगुड़ी ग्राम पंचायत के चड़ेरबाड़ी इलाके से लगभग 12 फुट का एक विशाल अजगर बरामद हुआ. सोमवार इलाके के एक खेत के बीच स्थानीय लोगों ने अजगर को देख पर्यावरणप्रेमी नंदू राय को इसकी सूचना दी.
नंदु राय मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा व रामशाई मोबाइल स्क्वाड को सौंप दिया. रामशाई मोबाइल स्क्वाड के रेंजर विश्वज्योति दे ने बताया कि अजगर को लाटागुड़ी प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र में स्वास्थ्य जांच कराया जायेगा. इलाज के बाद उसे गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा जायेगा.