राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर 2018 में दिया गया था नोटिस
Advertisement
अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक हथौड़ा, तोड़े गये घर व दुकान
राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को लेकर 2018 में दिया गया था नोटिस खोरीबारी : बागडोगरा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे घरों एवं दुकानों को प्रशासन की ओर से गुरुवार को हटाया गया. बागडोगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य बड़े जोर-शोर से चल रहा है. इस निर्माण कार्य के तहत पड़ने वाली जमीन पर लोग […]
खोरीबारी : बागडोगरा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे घरों एवं दुकानों को प्रशासन की ओर से गुरुवार को हटाया गया. बागडोगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य बड़े जोर-शोर से चल रहा है.
इस निर्माण कार्य के तहत पड़ने वाली जमीन पर लोग घर एवं दुकान बनाकर बसे हुए थे. जिसे खाली करने के लिए 2018 में सभी दुकानों एवं घरों के मालिक को नोटिस भेजा गया था. इन दुकानों एवं घरों को 2018 में ही तोड़ना था, जो नेशनल हाईवे के किनारे वर्षों से बैठे हुए थे.
जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे बसे लोगों को कई बार जगह खाली करने का पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया. इसके बावजूद दुकानदार एवं घरों के बाशिंदे बेपरवाह होकर वहां रह रहे थे. इन्हें गुरुवार को पीडब्ल्यूडी ने प्रशासन की देखरेख मे तोड़ दिया. स्थानीय दुकानदारों व घर मालिकों ने किसी भी तरह का कोई प्रतिरोध नहीं दिखाया.
उन्होंने पूरी सहमति के साथ अपने घरों एवं दुकानों के सामानों को सुरक्षित स्थानों पर रख दिया. इस दौरान एक दुकानदार ने बताया कि काफी दिनों से यह बात सुनने में आ रही थी कि दुकान टूटेगी. इसे लेकर बीते दो दिन पहले माइकिंग भी की गयी थी.
हमलोग उसी दिन से ही अपनी दुकान को समेटने में लगे थे. लेकिन समय थोड़ा कम मिला, जिस वजह से हम पूरी तरह से दुकान खाली नहीं कर पाये. इस कारण दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ. अगर सरकार से मुआवजा या किसी तरह का सहयोग मिलता तो वे वापस किसी और जगह अपना निवास स्थान बना पाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement