सिलीगुड़ी : सिख धर्मावलंबियों के सतगुरु श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व 7-8 दिसंबर को नॉर्थ सिक्किम के चुंगथुंग स्थित एेतिहासिक गुरुद्वारा ‘नानक लामा साहिब’ में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जायेगा.
प्रकाश पर्व के मद्देनजर गुरुद्वारा में दो दिवसीय धर्म सभा का आयोजन भी होगा. इसके लिए पूरे गुरुद्वारे को भव्य तरीके से सजाया गया है. दो दिवसीय धर्म सभा के लिए आयोजक कमेटी गुरुद्वारा ‘नानक लामा साहिब’ व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सिलीगुड़ी इकाई के संयुक्त प्रयास से बीते कई दिनों से जोरशोर से तैयारी चल रही है.
आयोजक कमेटी के प्रवक्ता संदीप पी सिंह ने बताया कि दो दिवसीय इस धर्म सभा के दौरान देश-विदेश से सतगुरु नानक देव जी के सैकड़ों अनुयायी यहां पहुंचेंगे और गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे. सभी अनुयायी व आमंत्रित कलाकारों की टीमों एवं विशिष्ठ व्यक्तियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए समुचित इंतजाम किया गया है.