बारोबिसा फाड़ी में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
Advertisement
कुमारग्राम में आबकारी विभाग के अधिकारियों से मारपीट व तोड़फोड़
बारोबिसा फाड़ी में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी कुमारग्राम : घर में रखे अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाने गये आबकारी विभाग के अधिकारियों से मारपीट करने और वाहन को क्षतिग्रस्त करने को लेकर विभाग के पक्ष से बारोबिसा फाड़ी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. गुरुवार को कुमारग्राम थानांतर्गत फाड़ी में मामला दर्ज कराने के […]
कुमारग्राम : घर में रखे अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाने गये आबकारी विभाग के अधिकारियों से मारपीट करने और वाहन को क्षतिग्रस्त करने को लेकर विभाग के पक्ष से बारोबिसा फाड़ी में शिकायत दर्ज करायी गयी है. गुरुवार को कुमारग्राम थानांतर्गत फाड़ी में मामला दर्ज कराने के बाद हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है.
जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम को बारोबिसा के लस्करपाड़ा के निवासी प्रफुल्लचंद्र दास के घर में अभियान चलाया गया. जब अवैध शराब जब्त कर विभागीय अधिकारी जाने लगे तो उसी समय प्रफुल्लचंद्र दास और उनके बेटे समीर दास ने उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि उन्होंने रॉड से उन्हें मारा पीटा और आबकारी विभाग के वाहन को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं, घटना में आरोपी पिता-पुत्र भी जख्मी होकर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती हैं. समीर दास का आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने उनसे मारपीट की है. हालांकि आबकारी विभाग ने आरोप से इंकार किया है. उल्लेखनीय है कि बीते 17 अक्टूबर को भी आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर प्रफुल्लचंद्र दास के घर से 225 लीटर असम में तैयार अवैध शराब जब्त की थी. उसके बाद गुरुवार को भी अभियान चलाया गया जब उक्त घटना हुई.
आबकारी विभाग के अलीपुरद्वार जिला अधीक्षक टी डब्ल्यू भूटिया ने बताया कि गुरुवार को बारोबिसा के लस्करपाड़ा में अभियान चलाने के दौरान रात के अंधेरे में उनके कर्मचारियों पर प्रफुल्लचंद्र दास और उनके परिवार ने हमला किया था. उनके एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया. आरोपी काफी दिनों से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त हैं. पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement