‘प्लास्टिक मुक्त शहर हो हमारा’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में युवा सदस्यों ने खुलकर रखी अपनी बात
सिलीगुड़ी : सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर प्रभात खबर की मुहिम ‘प्लास्टिक मुक्त शहर हो हमारा’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में गुरुवार को सिलीगुड़ी विप्र फाउंडेशन के यूथ विंग के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस परिचर्चा में विप्र फाउंडेशन के युवा सदस्यों ने खुलकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में अपनी बातें रखी.
इस दौरान संगठन के युवा सदस्यों ने कहा कि विप्र फाउंडेशन अपने आगामी कार्यक्रमों में लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक तथा प्लास्टिक के सामानों का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया. परिचर्चा में विप्र फाउंडेशन यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा, अध्यक्ष अनिल सारस्वत, महासचिव योगेश पारेख, सचिव विकास खंडेलवाल, सह कोषाध्यक्ष गौरी शर्मा, कोषाध्यक्ष मानक शर्मा, सदस्य विशाल शर्मा, प्रवीण शर्मा, देवलाल शर्मा तथा संगठन के पीआरओ बबलू सारस्वत मौजूद थे.
प्रभात खबर की मुहिम ‘प्लास्टिक मुक्त हो शहर हमारा’ के साथ अभी तक कई संगठन जुड़ चुके हैं. शहरवासियों को प्लास्टिक कैरीबैग से निजात दिलाने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम भी आये दिन अभियान चलाता रहता है. निगम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक कैरीबैग का इस्तेमाल करने के चलते कई लोगों से जुर्माना भी वसूल चुका है. इसके बावजूद भी सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों स्थित बाजारों में निगम की आंखों में धूल झोंकर प्लास्टिक कैरीबैग का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है.
आज के दौर में प्लास्टिक लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. शहरवासियों का कहना है कि प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है.