सीएम के निर्देश के 24 घंटे के भीतर परिवहन विभाग के सचिव ने किया जमीनी आकलन
मालदा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक के 24 घंटे के भीतर मालदा के महदीपुर वाणिज्यिक केंद्र में डिजिटल पार्किंग जोन के लिये वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया. बुधवार की सुबह राज्य के परिवहन सचिव नारायण स्वरुप निगम ने इलाके का जमीनी निरीक्षण किया.
उनके साथ थे जिलाधिकारी राजश्री मित्र, महदीपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन और मालदा मर्चेंट एसोसिएशन ऑफ कॉमर्स के सदस्य. प्रशासनिक सूत्र ने बताया कि जल्द ही पार्किंग जोन के लिये राज्य सरकार जमीन देगी. उस जमीन पर मर्चेंट चेम्बर और निर्यातक संगठन पार्किंग के लिये बुनियादी ढांचा खड़ा करेंगे. उल्लेखनीय है कि सीएम ने ओल्ड मालदा थानांतर्गत नारायणपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुजरात का अंबुजा समूह मक्का पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण यूनिट खोलेगा.
इसके लिये 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. वाणिज्यिक संगठनों को राज्य सरकार इस काम के लिये 67 एकड़ जमीन दे रही है. गौरतलब है कि प्रशासनिक बैठक में उपस्थित वाणिज्यिक संगठनों ने सीएम के समक्ष महदीपुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक केंद्र में पार्किंग जोन बनाने का प्रस्ताव रखा था. उसके बाद ही 24 घंटे के भीतर राज्य सरकार ने कार्रवाई की जिसका सभी लोग स्वागत कर रहे हैं.
सूत्र के अनुसार महदीपुर में गैरसरकारी जमीन पर पहले से पार्किंग जोन है जहां करीब तीन हजार लॉरियां पार्क करती हैं. लेकिन वहां नयी व्यवस्था में चार से पांच हजार तक लॉरियां पार्क कर सकेंगी. मालदा मर्चेंट चेम्बर के सचिव जयंत कुंडू ने बताया कि यह खुशी की बात है कि उनके प्रस्ताव पर सीएम ने त्वरित कार्रवाई की है. पार्किंग जोन से होने वाले राजस्व का 45 फीसदी राज्य सरकार को दिया जायेगा.
उम्मीद है कि जल्द यह पार्किंग जोन बनना शुरु हो जायेगा. वहीं, महदीपुर निर्यातक संगठन के सदस्य सुकुमार साहा ने बताया कि लंबे समय से पार्किंग जोन की मांग की जा रही थी. महदीपुर राज्य का दूसरा अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक केंद्र है जहां से प्रतिदिन 400-500 लॉरी बांग्लादेश जाती हैं.