13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंच पर ही कहा- पैसे के लिये रवींद्रनाथ से विवाद मत करो

कूचबिहार. नगरपालिका चेयरमैन को सीएम की फटकार ममता ने कहा: गुटबाजी करने वाले नेता संभल जायें, तृणमूल में उनके लिए कोई जगह नहीं तृणमूल में कोई नेता नहीं है, केवल जोड़ा फूल ही नेता है एनआरसी को लेकर लोगों को बेवकूफ बना रही है केंद्र सरकार कूचबिहार : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को बागडोगरा एयरपोर्ट […]

कूचबिहार. नगरपालिका चेयरमैन को सीएम की फटकार

ममता ने कहा: गुटबाजी करने वाले नेता संभल जायें, तृणमूल में उनके लिए कोई जगह नहीं
तृणमूल में कोई नेता नहीं है, केवल जोड़ा फूल ही नेता है
एनआरसी को लेकर लोगों को बेवकूफ बना रही है केंद्र सरकार
कूचबिहार : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को बागडोगरा एयरपोर्ट से कूचबिहार के नेताजी सुभाष इनडोर स्टेडियम पहुंचीं. जहां उनका स्वागत मुख्य सचिव राजीव सिन्हा, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री विनय कृष्ण बर्मन, जिलाधिकारी पवन कादियान और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने जिला तृणमूल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.
अपने संबोधन में सुश्री बनर्जी ने नेताओं द्वारा की जा रही गुटबाजी को लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा कि गुटबाजी करने वाले नेताओं के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है. ऐसा करने वाले लोग संभल जायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल में कोई नेता नहीं है, केवल जोड़ा फूल ही नेता है.
उन्होंने कहा कि 1992 से वे लगातार कूचबिहार आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जिले की हर खबर पर हमारी नजर है. कौन नेता क्या कर रहे हैं और क्या बयान दे रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी हमारे पास है. जो नेता अच्छा काम करेंगे, उन्हें वह स्वावलंबी बना देंगी. मंच पर ही उन्होंने कूचबिहार नगरपालिका चेयरमैन भूषण सिंह को झिड़क दिया. मंत्री रवींद्रनाथ घोष के साथ विवाद को लेकर उन्होंने चेयरमैन को चेतावनी भी दी.
भूषण सिंह की ओर मुखातिब होकर मुख्यमंत्री ने कहा कि रुपये पैसे के लिये रवींद्रनाथ घोष के साथ विवाद मत करो. हिंदुओं के साथ अल्पसंख्यकों में भी कुछ उग्रपंथी लोग हैं. ये लोग भाजपा से रुपये लेते हैं. हैदराबाद में एक दल है जो दावा करते हैं कि वे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देंगे. ऐसे नेताओं से अल्पसंख्यक समुदाय को सतर्क रहना होगा. एनआरसी के बारे में कहा कि इस मसले को लेकर केंद्र सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है. लोगों के बीच फूट डाली जा रही है.
शरणार्थियों और राजवंशियों और बंगाली-अबंगालियों में विवाद पैदा करने की कोशिश हो रही है. बंगाल के सभी निवासी नागरिक हैं. अगर नागरिकता का कानून बन जाता है तो लोगों को छह साल तक विदेशी नागरिक का स्टेटस देकर रखेंगे. उन्होंने कहा कि माकपा के हर्मद वाहिनी वाले लोग अब भाजपा में हैं.
उन्होंने कहा कि आज तृणमूलकर्मी जिस तरह से काम कर रहे हैं,अगर इसी तरह से पहले किया होता तो भाजपा को बढ़त नहीं मिलती. बंगाल को एनआरसी के लिये बलि नहीं होना पड़े, इसके लिये हम सभी को चुनौती स्वीकार करनी होगी. विरोधी दलों के बाबत कहा कि कांग्रेस, माकपा और भाजपा का एक ही मुद्दा है तृणमूल हटाओ. इसलिये इनकी एक ही साथ प्रदेश से विदाई करनी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से छींटमहल और विश्वविद्यालय को लेकर की जा रही कोशिश की जानकारी दी.
उत्तरबंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष के बारे में कहा कि उनका एन्जियोप्लास्टी की गयी है. फिलहाल वे स्वस्थ हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात मुख्यमंत्री ने मदन मोहन मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद रास मेला के सांस्कृतिक मंच से दिये गये भाषण में उन्होंने कहा कि आज इस मेले में आकर मैं काफी खुश हूं. यहां आने पर मदन मोहन मंदिर जरूर जाती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें