बानरहाट से चामुर्ची चेकपोस्ट तक 10 किलोमीटर जर्जर है सड़क
Advertisement
सार्क सड़क पर प्रदूषण से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथावरोध
बानरहाट से चामुर्ची चेकपोस्ट तक 10 किलोमीटर जर्जर है सड़क उड़ रहे धूल से होने वाले प्रदूषण ने लोगों का जीना किया दूभर प्रदर्शन में शामिल हुए नागरिक सुरक्षा मंच के प्रतिनिधि चामुर्ची/ बिन्नागुड़ी : बानरहाट से लेकर चामुर्ची चेक पोस्ट तक सार्क सड़क की जर्जर हालत एवं उसपर उड़ रहे धूल से होने वाले […]
उड़ रहे धूल से होने वाले प्रदूषण ने लोगों का जीना किया दूभर
प्रदर्शन में शामिल हुए नागरिक सुरक्षा मंच के प्रतिनिधि
चामुर्ची/ बिन्नागुड़ी : बानरहाट से लेकर चामुर्ची चेक पोस्ट तक सार्क सड़क की जर्जर हालत एवं उसपर उड़ रहे धूल से होने वाले प्रदूषण ने लोगों को जीना दूभर कर दिया है. शनिवार को इससे परेशान चामुर्ची ग्राम पंचायत नागरिक सुरक्षा मंच की ओर से चुनाभट्ठी स्थित सार्क रोज पर विरोध जताते हुए करीब तीन घंटे तक सड़क जाम किया गया. इस सड़क जाम कार्यक्रम में स्थानीय चाय बागान के श्रमिक एवं चामुर्ची ग्राम पंचायत नागरिक सुरक्षा मंच के प्रतिनिधिगण शामिल हुए.
इस समस्या को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच के प्रतिनिधि तुलसी नायक, मुन्ना राणा एवं संजीत गुरूंग ने बताया कि गत सात नवबंर को सड़क की जर्जर अवस्था को ठीक करने एवं धूल से हो रहे प्रदूषण से आमलोगों को हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय प्रशासक, जिला शासक, एसपी एवं स्थानीय थाना प्रभारी, पीडब्ल्यूडी सहित कई संबंधित विभागों को जानकारी देते हुए समस्या के समाधान करने के लिए ठोस पहल उठाने का अनुरोध किया गया था.
लेकिन आज तक इस समस्या के प्रति प्रशासन की ओर से कोई भी पहल नहीं किए जाने से विवश होकर हमलोग सड़क पर उतर कर प्रतिवाद सभा एवं सड़क जाम करने के लिए विवश हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस रोड की अवस्था पूरी तरह से जर्जर हो गई है. बानरहाट से चामुर्ची तक करीब 10 किलोमीटर इलाका धूल के कारण पूरी तरह प्रदूषित हो गया है. लोगों को धूल के कारण काफी समस्या हो रही है. स्कूली बच्चों को भी धूल के कारण स्कूल जाने में परेशानी हो रही है.
वहीं सड़क के किनारे दुकान एवं घरों की स्थिति पूरी तरह से भयावह हो चली है. कई लोग धूल के कारण गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. चुनाभट्टी चाय बागान के श्रमिकों का कहना है कि रोड पर हो रहे प्रदूषण एवं धूल एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. कई लोग धूल के कारण बीमार हो रहे हैं. भोजन एवं पानी में भी धूल का प्रभाव देखा जा रहा है.
आज नागरिक सुरक्षा मंच की ओर से किए गए आंदोलन से कई घंटों तक दोनों छोर में वाहन खड़े रहे. नागरिक सुरक्षा मंच के लोगों का कहना है कि इस रोड में क्षमता से अधिक ओवरलोड लेकर वाहन चलाए जा रहे हैं. इसके कारण रोड पूरी तरह से बर्बाद हो चला है. बड़े-बड़े वाहन चलने के कारण कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि चामुर्ची से बानरहाट तक रोड पूरी तरह से धूल से भरा रहता है. दिन में भी वाहनों में लाइट जलाकर चलाना पड़ता है. तीन घंटे बाद करीब 1 बजे पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद आंदोलन उठा लिया गया.
नागरिक सुरक्षा मंच के मुन्ना राणा एवं संभूनाथ उरांव ने बताया पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क में पानी छिड़काव, ओवरलोड गाड़ी के ऊपर पाबंदी तथा ट्रक एवं बड़े वाहन की आवाजाही शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक चलाए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन उठा लिया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार तक स्थिति यथावत रही तो मंगलवार को बृहद आंदोलन करते हुए पूरे सार्क को अचल कर दिया जाएगा.
बानरहाट के भाजपा श्रमिक नेता घूरन उरांव ने कहा कि नदी नालों का दोहन करके भारी संख्या में पत्थर भूटान के रास्ते भूटान से बांग्लादेश इसी रास्ते से हजारों ट्रक दिन-रात गुजरता है, जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है इसे लेकर प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को अपने फायदे के लिए प्रशासन पूरी छूट दे रखी है, जिसके कारण याद भयावह स्थिति बनी हुई है. अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बीटीडब्लूयू एवं भाजपा की ओर से भी बृहद आंदोलन की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement