14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड शुरू होते ही मालदा के बाजार में छाया संतरा

दार्जिलिंग के संतरे के नाम पर बिक रहे नागपुर नासिक के नारंगी मालदा : जिले में ठंड शुरू होते ही बाजार में संतरे छा गये हैं. हालांकि अभी तक दार्जिलिंग के संतरे नहीं आये हैं. लेकिन अधिकतर बाजारों में नासिक-नागपुर के संतरे बिक रहे हैं. ग्राहक इसी में धोखा खा रहे हैं. वे पहचान नहीं […]

दार्जिलिंग के संतरे के नाम पर बिक रहे नागपुर नासिक के नारंगी

मालदा : जिले में ठंड शुरू होते ही बाजार में संतरे छा गये हैं. हालांकि अभी तक दार्जिलिंग के संतरे नहीं आये हैं. लेकिन अधिकतर बाजारों में नासिक-नागपुर के संतरे बिक रहे हैं. ग्राहक इसी में धोखा खा रहे हैं. वे पहचान नहीं पा रहे हैं कि कौन सा दार्जिलिंग की नारंगी है और कौन नासिक-नागपुर की. इस वजह से बहुत से ग्राहक ठगे भी जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग के संतरों के आने में अभी देर है. इसलिये नागपुर-नासिक के हाइब्रिड संतरे बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि कौन संतरा दार्जिलिंग का है और कौन नागपुर-नासिक का यह पहचान करना बड़ी मुश्किल हो रहा है. ये संतरे भी पीले रंग के होने से ग्राहक धोखा खा रहे हैं.
लेकिन जब घर ले जाकर चखते हैं तो स्वाद से पता चलता है कि यह दार्जिलिंग का संतरा तो है नहीं. उल्लेखनीय है कि इन दिनों मालदा शहर के नेताजी सुभाष रोड, फव्वारा मोड़, अतुल मार्केट, राजमहल रोड, रथबाड़ी, केजे सान्याल रोड जैसे बाजार में स्थित फलों की दुकानों में नागपुरी संतरे खूब बिक रहे हैं. ये संतरे 70-80 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रहे हैं.
स्थानीय एक ग्राहक अरिंदम दास ने कहा कि जाड़े में संतरे की मांग काफी ज्यादा रहती है. लेकिन दार्जिलिंग और नागपुर के संतरों में फर्क करना मुश्किल हो रहा है. रंग व साइज के हिसाब से बिल्कुल एक जैसे लगते हैं.
मालदा मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव जयंत कुंडू ने बताया कि किसी को ठगकर व्यवसाय करना उचित नहीं है. हालांकि इस तरह की कोई शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है. यहां दूसरे राज्य के संतरे आ रहे हैं. इनकी मांग भी स्थानीय ग्राहकों में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें