जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और सिलीगुड़ी अस्पतालों में भर्ती
अलीपुरद्वार : कोल्ड स्टोरेज में विषाक्त गैस लीक होने से कार्यरत महिला समेत आठ श्रमिक गंभीर रूप से बीमार पड़ गये हैं. उन्हें पहले अलीपुरद्वार जिला अस्पताल व बाद में कुछ को उत्तरबंगाल के विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया.
गुरुवार दोपहर को अलीपुरद्वार तपसिखाता इलाके के एक गैरसरकारी कोल्ड स्टोरेज के कोल्ड चेंबर से विषाक्त नाइट्रिक गैस लीक करने लगी. बताया गया है कि गैस का चेंबर फटकर गैस लीक हुई है. इससे उस दौरान कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहे श्रमिक बीमार महसूस करने लगे. कुछ ही देर में वे बेहोश हो गये. फिर घटना की सूचना दमकल को दी गयी. बाद में स्थानीय लोग, दमकल कर्मी व रेडक्रॉस के कर्मियों ने बीमारों को एक एक कर अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सभी की हालत चिंताजनक है. उनमें से तीन को आइसीयू में रखा गया है. बाकियों को जलपाईगुड़ी, कूचबिहार व सिलीगुड़ी स्थानांतरित किया गया है.
