पानागढ़ : आसनसोल रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म , ट्रेनों, यार्ड, सेतु, फुटओवर ब्रिज, वर्कशॉप समेत अन्य विभागों व रेलवे परिसरों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी अयोध्या फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
आसनसोल रेल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा बताया कि आसनसोल रेल मंडल के तहत विभिन्न रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, ट्रेनों, रेलवे परिसरों आदि में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी अयोध्या मामले के फैसले के बाद से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. इतना ही नहीं है आरपीएफ जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम विभिन्न रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म व रेलवे परिसरों ट्रेनों आदि में की गयी है.