20 सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया गया है
Advertisement
संतोषी घाट पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
20 सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया गया है शिविर में एंबुलेंस बायो टॉयलेट आदि व्यवस्थाएं होंगी सिलीगुड़ी : सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर महानंदा समेत विभिन्न नदी घाटों में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का काम चल रहा है. हर साल की तरह इस वर्ष भी संतोषी नगर के एक नंबर मां संतोषी घाट पर छठ […]
शिविर में एंबुलेंस बायो टॉयलेट आदि व्यवस्थाएं होंगी
सिलीगुड़ी : सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर महानंदा समेत विभिन्न नदी घाटों में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का काम चल रहा है. हर साल की तरह इस वर्ष भी संतोषी नगर के एक नंबर मां संतोषी घाट पर छठ पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. घाट पर छठ व्रतियों व आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे के साथ दो सौ से अधिक सिविक वोलंटियरों को तैनात किया जायेगा. इसके साथ घाट पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जायेगी.
व्रतियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए 200 फीट का एक कृतिम तालाब भी बनाया जायेगा. आयोजकों का कहना है कि एक नंबर मां संतोषी घाट पर पूजा करने आये छठ व्रतियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा.
संतोषी नगर मां संतोषी घाट पर पिछले 47 वर्षों से छठ पूजा का समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
इस वर्ष जनसेवा समिति तथा नवयुवक वृंद क्लब के संयुक्त तत्वावधान में छठ पूजा की तैयारी चल रही है. छठ पूजा आयोजक कमेटी के सलाहकार के प्रसाद ने बताया कि 1972 में संतोषी नगर इलाका बसने के बाद स्वर्गीय मिश्रीलाल राय, स्वर्गीय परमेश्वर महतो, बदरी झा, स्वर्गीय अर्जुन प्रसाद गुप्ता, जलेश्वर राय, बोतल सिंह ने मिलकर छठ पूजा की शुरुआत की थी.
उन्होंने बताया लाइट नहीं होने के चलते वे लालटेन लेकर वहां पूजा करने जाते थे. लेकिन धीरे-धीरे इलाके का विकास होने के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा भी उन्हें सहयोग मिलने लगा. उन्होंने बताया कि एसजेडीए की ओर से इस बार वहां लाइट की व्यवस्था की गई है. पिछले कई दिनों से एसजेडीए की दो जीसीबी लगातार काम कर रही है. इसी के साथ 800 फीट लंबे पंडाल का निर्माण एसजेडीए करेगी. जिसके लिए उन्होंने एसजेडीए तथा स्थानीय प्रसाशन का धन्यवाद किया है.
श्री प्रसाद ने बताया कि एनजेटी के सभी नियमों को मानकर ही वे छठ पूजा का आयोजन करते हैं. इस काम को सफल बनाने में पूजा आयोजक कमेटी के सक्रिय सदस्य रामानंद महतो, रोशन सहनी, दिलीप महतो, कन्हैया पासवान, मिथिलेश सहनी, मुनेश्वर मंडल, छोटू पंडित, सुजय महतो, मनीष नायक, विजय सहनी, शनि गुप्ता, राजेश राय व अन्य सदस्य सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं.दूसरी ओर घाट प्रबंधक रोशन सहनी ने बताया कि एक नंबर मां संतोषी घाट पर केवल संतोषी नगर नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों से भी व्रती पूजा करने के लिए आते हैं.
इसको ध्यान में रखते हुए घाट के बगल में 200 फीट लंबा तथा 18 फीट चौड़ा कृत्रिम तालाब बनाया जा रहा है. जहां 200 से 250 छठ व्रती अर्घ्य देंगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जायेगी. इसके अलावे पुलिस व स्वयंसेवी संगठनों के साथ प्राइवेट कंपनियों के 20 सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया गया है. पूजा आयोजकों की ओर से घाट पर सेवा शिविर भी लगाया जायेगा.
जिसमें 24 घंटे एंबुलेंस सेवा के साथ खोया पाया की व्यवस्था व बायो टॉयलेट जैसे अन्य सुविधाएं होंगी. मनोरंजन के लिए एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है. जिसमें बिनोद बेदर्दी, अंजली भारती, अजय सोनी जैसे गायकों को भी आमंत्रित किया गया है.
मां संतोषी घाट पर मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी, सिलीगुड़ी बरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, सिलीगुड़ी साहु सेवा समिति द्वारा सेवा शिविर लगाया जायेगा. ज्ञात हो कि गुरुवार को नहाय खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत होगी. शुक्रवार को खरना और शनिवार को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. वहीं रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व का समापन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement