13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस स्मृति दिवस पर सीमा प्रहरियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय रानीडांगा और बीएसएफ सीमांत मुख्यालय कदमतला में स्मृति दिवस समारोह आयोजित सिलीगुड़ी : शहीद पुलिस कर्मियों की याद में प्रत्येक साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. सन 1947 से लेकर अब तक 35 हजार 136 से अधिक बहादुर पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद व देश विरोधी तत्वों से लड़ते हुए […]

एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय रानीडांगा और बीएसएफ सीमांत मुख्यालय कदमतला में स्मृति दिवस समारोह आयोजित

सिलीगुड़ी : शहीद पुलिस कर्मियों की याद में प्रत्येक साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. सन 1947 से लेकर अब तक 35 हजार 136 से अधिक बहादुर पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद व देश विरोधी तत्वों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है. पुलिस स्मृति दिवस पर सीमा प्रहरियों ने समारोह आयोजित कर शहीद पुलिस कर्मियों की शहादत को नमन किया.

एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय रानीडांगा में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. जिसमें एसएसबी जवानों समेत सभी अधिकारियों ने रानीडांगा के शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर केंद्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस के उन सभी जवानों को पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये थे.

इस मौके पर एसएसबी सेक्टर मुख्यालय रानीडांगा के डीआईजी अमित कुमार, फ्रंटियर मुख्यालय सिलीगुड़ी के उप महानिरीक्षक थॉमस चाको, एसएसबी 41वीं बटालियन के सेकेंड इन कमांड गिरीश चंद्र पांडेय व अन्य अधिकारी मौजूद थे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप महानिरीक्षक रानीडांगा ने सबसे पहले सभा को संबोधित कर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. इसके बाद गार्ड द्वारा सलामी दी गयी.

अंत में सभी जवानों और अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. दूसरी ओर एसएसबी की 19वीं बटालियन ठाकुरगंज की ओर से भी सभी सीमा चौकियों में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान एसएसबी की 19वीं बटालियन के कमांडेंट मितुल कुमार, उप सेनानायक कोजा राम लोमरोर तथा नवीन कुमार राय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

वहीं दूसरी ओर बीएसएफ सीमांत मुख्यालय कदमतला के प्रांगण में उप महानिरीक्षक सुनील कुमार त्यागी (प्रधान स्टाफ अधिकारी) व कार्यवाहक महानिरीक्षक द्वारा शहीद स्मारक स्थल पर अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें