सिलीगुड़ी : दीपावली व काली पूजा से पहले शहर में शांति व सुरक्षा बनाये रखने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लगातार विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार रात को प्रधान नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सुराग मिलने के बाद चंपासारी के ढकनीकाटा इलाके में जुआ अड्डे पर छापेमारी की. जिसमें जुआ खेलते रंगे हाथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ पुलिस ने 62 हजार रुपये नगद व अन्य सामान भी जब्त किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस छापेमारी में 14 जुआरी धराये, 62 हजार रुपये जब्त
सिलीगुड़ी : दीपावली व काली पूजा से पहले शहर में शांति व सुरक्षा बनाये रखने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लगातार विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार रात को प्रधान नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सुराग मिलने के बाद चंपासारी के ढकनीकाटा इलाके में जुआ अड्डे पर छापेमारी की. […]
गिरफ्तार जुआरियों के नाम गोपाल दास(39), अखिलेश महतो(24), सुशील साहा(32), विनोद पटेल(46), अमित कुजूर(25), कार्तिक गोस्वामी(34), राजू कुमार(28), बाप्पा दे(47), गोविंद हालदार(41), विकास राय(36), रोशन बरदेवा(42), रामचंद्र राय(38),नोर्वेट बारा(31) तथा मोनू बर्मन (35) बताया गया है. इन सभी को रविवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. प्रधान नगर थाना पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस प्रकार का छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement