17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है जिला अस्पताल

जलपाईगुड़ी : जिला अस्पताल को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मिले सुश्री कायाकल्प पुरस्कार को लेकर सवाल किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को राज्य में सर्वप्रथम स्थान हासिल करने पर जिला अस्पताल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने यह पुरस्कार […]

जलपाईगुड़ी : जिला अस्पताल को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मिले सुश्री कायाकल्प पुरस्कार को लेकर सवाल किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को राज्य में सर्वप्रथम स्थान हासिल करने पर जिला अस्पताल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने यह पुरस्कार दिल्ली में हैबिटेट बिल्डिंग में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया था. उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल को राज्य के 29 अस्पतालों में से सर्वाधिक 95.6 अंक मिले हैं. यह पुरस्कार वर्ष 2018-19 के लिये दिया गया है. इसके बावजूद चिकित्सकीय सेवा को लेकर विभिन्न राजनेताओं ने सवाल करना शुरु कर दिया है.
जिला वामफ्रंट के संयोजक सलिल आचार्य ने कहा है कि उन्हें पुरस्कार मिलने की खुशी है, लेकिन सवाल है कि पुरस्कार मिलने के बावजूद इस सच्चाई से हम कैसे आंखें मूंद सकते हैं कि सदर अस्पताल से मरीजों को अधिक से अधिक संख्या में उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है. किस कारण से चिकित्सक अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं.
मरीजों के परिवारवाले चिकित्सकीय सेवा में गिरावट की शिकायत क्यों करते हैं. उधर, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल घोष दस्तिदार ने कहा कि हाल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पक्ष से अस्पताल में मरीजों के परिजनों से चिकित्सकों और कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार के लिये साइनबोर्ड लगवाया गया है. इसका मतलब ही है कि चिकित्सकीय सेवा को लेकर संशय है.
वहीं, तृणमूल के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिला स्तर पर चिकित्सकीय सेवा में सुधार लाया है. इसके पहले कांग्रेस और वामफ्रंट के कार्यकाल में हुई प्रगति से तुलना करने पर ही स्पष्ट हो जायेगा. इस बारे में भाजपा के जिलाध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्रीय सहायता से राज्य सरकार ने जिलों में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोले हैं.
लेकिन जिला अस्पताल में चिकित्सकों और विशेषज्ञों की कमी को दूर करे विभाग. जिला अस्पताल के अधीक्षक गयाराम नस्कर ने बताया कि केंद्रीय प्रतिनिधिदल ने स्वास्थ्य सेवा, नर्स और कर्मचारियों की सेवा और सफाई के आधार पर यह पुरस्कार दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें