दार्जिलिंग : माकपा के श्रमिक संगठनों का दावा है कि किश्तों में बोनस से चाय श्रमिक खुश नहीं है. शहर के जज बजार स्थित माकपा कार्यलय में माकपा श्रमिक संगठन की रविवार को एक सभा हुई.
Advertisement
दिसंबर से पहले बोनस की पूरी राशि का हो भुगतान : माकपा
दार्जिलिंग : माकपा के श्रमिक संगठनों का दावा है कि किश्तों में बोनस से चाय श्रमिक खुश नहीं है. शहर के जज बजार स्थित माकपा कार्यलय में माकपा श्रमिक संगठन की रविवार को एक सभा हुई. उसमें वरिष्ठ श्रमिक नेता एंव माकपा के पूर्व राज्यसभा सांसद समन पाठक भी मौजूद थे. दो घण्टे से अधिक […]
उसमें वरिष्ठ श्रमिक नेता एंव माकपा के पूर्व राज्यसभा सांसद समन पाठक भी मौजूद थे. दो घण्टे से अधिक समय तक चली इस सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्रमिक नेता रेजिना राई ने कहा कि श्रमिक संगठनों ने मालिक वर्ग को झुका कर 20 प्रतिशत पूजा बोनस दिलाने में तो कामयाब हुए लेकिन बोनस किश्तों में देने की बात मानकर मालिकों को राहत देने का भी काम कर दिया.
उन्होंने कहा कि पहली किश्त के तहत 12 प्रतिशत की राशि तो दीपावाली से पहले देने और 8 प्रतिशत राशि बाद देने की बात हुई है. उन्होंने कहा कि 8 प्रतिशत राशि भी इसी वर्ष देना होगा. टी एसोसिएशन के एक वरिष्ठ अधिकारी के इस बयान का हम खंडन करते है कि 8 प्रतिशत राशि 2020 के अप्रैल मई में देने की बात हुई है. श्री राई ने कहा हमारी मांग स्पष्ट है. 31 दिसम्बर से पहले 8 प्रतिशत की शेष राशि का भुगतान होना चाहिए. हम लोगों के साथ काफी धोखा हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement