22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायगंज में दिखेगा मायापुर का इस्कॉन मंदिर

दुर्गा पूजा में दिखेंगे दस महाविद्या के रूप रायगंज : इस बार दुर्गा पूजा में शहर की दो बिग बजट पूजा दर्शनार्थियों का ध्यान आकृष्ट करेंगी. ये हैं शहर के सुदर्शनपुर सार्वजनिन दुर्गोत्सव पूजा और अमर सुव्रत संचालित अशोकपल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव. इनमें से सुदर्शनपुर पूजा कमेटी के पक्ष से मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर की तर्ज […]

दुर्गा पूजा में दिखेंगे दस महाविद्या के रूप

रायगंज : इस बार दुर्गा पूजा में शहर की दो बिग बजट पूजा दर्शनार्थियों का ध्यान आकृष्ट करेंगी. ये हैं शहर के सुदर्शनपुर सार्वजनिन दुर्गोत्सव पूजा और अमर सुव्रत संचालित अशोकपल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव. इनमें से सुदर्शनपुर पूजा कमेटी के पक्ष से मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर की तर्ज पर पंडाल बन रहा है.
मूर्ति और रोशनी दोनों के लिये यह पूजा अपना विशेष स्थान बनायेगी, ऐसा पूजा कमेटी का दावा है. वहीं, दूसरी ओर अमर सुव्रत संचालित दुर्गा पूजा में रोशनी की सजावट विशेष रुप से दर्शनार्थियों का ध्यान खींचेगी. यहां देवी दुर्गा के दस रुपों के जरिये उनकी दस महाविद्या को दर्शाया जायेगा.
सुदर्शनपुर सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी के महासचिव नयन दास ने बताया कि इस बार यह दुर्गापूजा 70वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. पूजा का बजट 25 लाख रुपये है. इस बार यहां की पूजा में वन सृजन और साक्षरता विषय होंगे. यहां मां दुर्गा पेड़ काटने वाले असुर का बध करेंगी, गणेश पौधे लगायेंगे जबकि लक्ष्मी पेड़ को सींचेगी. देवी सरस्वती निरक्षरों को साक्षर करेंगी जबकि कार्तिक शिशुओं को पाठशाला ले जायेंगी. मूर्तियों का निर्माण जयंत पाल और गोपाल पाल कर रहे हैं. पंडाल की रोशनी चंदननगर के कारीगरों की रहेगी.
उधर, अमर सुव्रत संचालित अशोकपल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव इस बार 62वें वर्ष में प्रवेश करेगा. पूजा कमेटी के सचिव अरुप दत्त ने बताया कि पूजा का बजट 12 लाख रुपये है. नवद्वीप के कलाकार मूर्ति और पंडाल तैयार कर रहे हैं. यहां देवी के दस रुपों के जरिये दश महाविद्या को दर्शाया जायेगा. पंडाल में प्रवेश के पहले रोशनी वाली सात गेट होंगे. पंचमी को विधायक अमल आचार्य पूजा का शुभारंभ करेंगे. आयोजकों के अनुसार सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें