मालबाजार : पिछले कई दिनों से पूरे राज्य के साथ डुआर्स में लगातार बारिश हो रही है. इधर बंगाल का मुख्य त्योहार दुर्गापूजा का आगाज हो चुका है. लेकिन बारिश के कारण लोग खरीददारी नहीं कर पा रहे है. वहीं दुकानदारों के माथे पर सिंकज है. मंगलवार से आसमान साफ दिखने से डुआर्स के हाट बाजारों में खूब रौनक छायी.
मंगलवार को क्रांति की साप्ताहिक हाट में देखने लायक भीड़ बढ़ी. आसपास के ग्रामीण इलाके से लोग हाट में खरीदारी करने पहुंचे. मालबाजार शहर के दो शॉपिंगमॉल व दुकानों में भी काफी भीड़ दिखी. खासकर कपड़े, जूते व कॉस्मेटिक्स की दुकानों में भीड़ ज्यादा थी. दुकानदार भी बिते दिनों के घाटा की भरपायी करने में काफी उत्साहित दिखे. उदलाबाड़ी, मेटेली व नागराकाट बाजारों में भी खूब रौनक रही. खरीदारी के लिए एटीएम बूथ व बैंक के सामने लंबी कतारें लग गयी.
धूप निकलने से मूर्तिकार व मंडप बनाने वाले कलाकार भी तेजी से काम कर पाये. माल बीडीओ ऑफिस के सामने मूर्ति बना रहे सोना पाल ने बताया कि धूप के अभाव में मूर्ति सुखाने में परेशानी हो रही है. रंगने के दौरान ब्रस में मिट्टी निकल आ रही थी. आज तेज धूप निकलने से कुछ राहत मिली है. मेदिनीपुर से आये मंडप कलाकार ने बताया कि लगातार बारिश से कई साथियों को बुखार हो गया है. अब मात्र दो दिन बचे हैं. इसी में पंडाल का काम खत्म करना है. बारिश रुकने से राहत तो मिली है. लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. दोपहर के बाद फिर आसमान में काले बादल मंडराने लगे. शाम को फिर लगातार एक घंटे तक तेज बारिश ने पूरे माहौल को बिगाड़ दिया. बारिश रुकी तो फिर दुकानों में कुछ ग्राहक पहुंचने लगे.