19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफारी पार्क में दिखेंगे चार रॉयल बंगाल टाइगर

रॉयल बंगाल टाइगर शीला ने मई 2018 में तीन शावकों को दिया जन्म, जिसमें नर शावक इका की हो गयी थी मौत पार्क की पांच हेक्टेयर जमीन पर बाघ प्रजनन केंद्र खोलने की योजना सिलीगुड़ी : सालुगाढ़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर शीला के दो बच्चों रीका और कीका को छोड़ा गया. […]

रॉयल बंगाल टाइगर शीला ने मई 2018 में तीन शावकों को दिया जन्म, जिसमें नर शावक इका की हो गयी थी मौत

पार्क की पांच हेक्टेयर जमीन पर बाघ प्रजनन केंद्र खोलने की योजना

सिलीगुड़ी : सालुगाढ़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर शीला के दो बच्चों रीका और कीका को छोड़ा गया. मंगलवार को पर्यटन मंत्री गौतम देव, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष और वन मंत्री ब्रात्य बसु व वन अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों बाघों को छोड़ा गया. पर्यटक अब शीला और विवान के साथ दो और बाघ देख सकेंगे.

ज्ञात हो कि बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर शीला ने मई 2018 में तीन बच्चे इका, रीका और कीका को जन्म दिया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही इन तीनों का नामकरण किया था. लेकिन अचानक से नर बाघ इका की मौत हो गई थी. जिसके बाद बंगाल सफारी पार्क में शीला व विवान ही पर्यटकों का मनोरंजन कर रहे थे.

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि 2016 में बंगाल सफारी की शुरुआत हुई थी. फिलहाल सफारी पार्क लाभ में चल रहा है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में बंगाल सफारी को साढ़े 3 करोड़ का लाभ हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों यहां बर्ड जोन खोलने के साथ घड़ियाल, मगरमच्छ व कछुओं को भी लाया गया था. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द बंगाल सफारी पार्क में टॉय ट्रेन परिसेवा को चालू किया जायेगा. इसका वर्क ऑर्डर जारी हो गया है.

इस प्रोजेक्ट पर मुंबई की एक कंपनी काम कर रही है. जनवरी महीने से इसे चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बंगाल सफारी पार्क में हाथी सफारी काफी लोकप्रिय है. इसके अलावे राज्य सरकार की ओर से बंगाल सफारी के विपरीत में एक कर्मतीर्थ खोला जा रहा है. इसके लिए वन विभाग ने जमीन भी मुहैया करायी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बंगाल सफारी पार्क में पांच हेक्टेयर जमीन पर बाघ प्रजनन केन्द्र खोलने को लेकर विचार चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें