चेयरमैन ने अस्पताल की बिजली व्यवस्था की जांच जल्द पूरा करने का दिया निर्देश सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अग्निकांड के बाद सिलीगुड़ी जिला अस्पताल की सुरक्षा को दुरुस्त करने की ठोस पहल शुरू हो गयी है. सोमवार को रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य की अध्यक्षता में […]
चेयरमैन ने अस्पताल की बिजली व्यवस्था की जांच जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में अग्निकांड के बाद सिलीगुड़ी जिला अस्पताल की सुरक्षा को दुरुस्त करने की ठोस पहल शुरू हो गयी है. सोमवार को रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन के साथ मीटिंग की गयी. मीटिंग में डॉ भट्टाचार्य ने पूरे अस्पताल की अग्नि सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी ली. साथ ही पूरे अस्पताल की विद्युत्त व्यवस्था की जांच जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
बाद में उन्होंने खुद भी अस्पताल का भ्रमण कर सुरक्षा आदि का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने वेंटिलेटर रूम का भी मुआयना किया. मीटिंग के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अस्पताल और मरीजों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल जैसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए ठोस उपाय किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी अस्पताल में भी फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था को शुरू किया जायेगा. अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है. ज्ञात हो कि हाल ही में अस्पताल कैंपस में दमकल व बिजली विभाग के साथ मिलकर मॉक ड्रिल भी किया गया था. डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने कहा कि अस्पताल में निर्माणाधीन मॉड्यूलर किचन का काम लगभग पूरा हो गया है.
दुर्गा पूजा के बाद इसे चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इसके उद्घाटन का आवेदन किया जायेगा. रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ अमिताभ मंडल समेत वरिष्ठ डॉक्टर व अधिकारी भी मौजूद थे.