हाथीपोता इलाके के वर्कर्स हाई स्कूल में हुई घटना
Advertisement
धूम्रपान करने पर नौवीं के छात्र को स्कूल से निकाला
हाथीपोता इलाके के वर्कर्स हाई स्कूल में हुई घटना अभिभावक ने लगाया पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप कुमारग्राम : कक्षा में दोस्तों के साथ धूम्रपान करते हुए पकड़े जाने पर स्कूल के प्रधान शिक्षक ने आरोपी नौवीं के छात्र को स्कूल से निष्कासित कर दिया. यह घटना कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत हाथीपोता स्थित वर्कर्स हाई स्कूल में […]
अभिभावक ने लगाया पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप
कुमारग्राम : कक्षा में दोस्तों के साथ धूम्रपान करते हुए पकड़े जाने पर स्कूल के प्रधान शिक्षक ने आरोपी नौवीं के छात्र को स्कूल से निष्कासित कर दिया. यह घटना कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत हाथीपोता स्थित वर्कर्स हाई स्कूल में हुई है जिसके बाद से इलाके में हड़कंप है. आरोपी छात्र का नाम डंबर राई (14-15) है. वह भूटान के सीमावर्ती कांजाली बस्ती का निवासी है. स्कूल के इस निर्णय का डंबर के पिता ने यह कहते हुए प्रतिवाद किया है कि धुम्रपान करने वाले अन्य छात्रों के खिलाफ स्कूल ने कोई कार्रवाई नहीं कर केवल उनके बेटे पर कार्रवाई करते हुए पक्षपातपूर्ण रवैया दिखाया है.
उन्होंने बताया कि डंबर अगले साल माध्यमिक की परीक्षा देगा. ऐसे में उसे स्कूल निकालना कहां तक जायज है. उल्लेखनीय है कि डंबर का नाम रेजिस्ट्रेशन के लिये भेजा जा चुका है. स्थानीय कई अन्य लोगों ने भी इस कार्रवाई पर निराशा जतायी है. कहा गया है कि माध्यमिक परीक्षा के दो माह पहले इस तरह की कार्रवाई किसी तरह उचित नहीं है. वहीं, प्रधान शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि वह व्यस्त हैं, बाद में बात करेंगे. जानकारी अनुसार विगत विश्वकर्मा पूजा से दो रोज पहले क्लास में बैठकर डंबर अपने कई अन्य सहपाठियों के साथ धुम्रपान कर रहा था.
शिक्षकों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने डंबर को रंगे हाथ पकड़ लिया जबकि अन्य बच्चे मौका देखकर निकल गये. उसके बाद प्रधान शिक्षक ने तत्काल ही डंबर को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) थमा दिया. डंबर के पिता राम कुमार राई ने कहा कि प्रधान शिक्षक ने उन्हें बुलवाकर उनसे एक कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा जिसे उन्होंने इंकार किया. लेकिन उसके बावजूद उन्हें सही करने को मजबूर किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement