वीरपाड़ा : इन दिनों डुआर्स के वीरपाड़ा प्रखंड के चाय बागान अंचलों में हाथियों का तांडव बढ़ गया है जिससे स्थानीय श्रमिक और आम लोग संत्रस्त हैं. ये दोनों ही घटनायें मदारीहाट-वीरपाड़ा ब्लॉक क्षेत्र में हुई हैं. इन दोनों घटनाओं में हाथी ने काफी नुकसान पहुंचाया है. जंगल से राह भटक आये एक दंतैल हाथी ने तांडव मचाते हुए जहां धुम्सी-हरिपुर आईटीडीपी पाठशाला के कार्यालय भवन को क्षतिग्रस्त किया वहीं, हाथियों के एक झुंड ने डिमडिमा चाय बागान के तारंजु लाइन में एक श्रमिक के आवास को तहस-नहस कर दिया है.
जानकारी अनुसार हाथी ने धुम्सीपाड़ा के पाठशाला भवन की खिड़की और दीवाल तोड़ दी है. पाठशाला के प्रभारी शिक्षक विश्वदीप दत्ता ने बताया कि हाथी के निरंतर हमलों से ग्रामीण त्रस्त हैं. दीवाल के टूटने से कमरे में रखी मेज और कुर्सी भी क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने बताया कि इसके पहले हाथी ने रसोईघर को भी क्षतिग्रस्त किया था.
इस घटना के चलते बुधवार को पाठशाला में पढ़ाई बाधित रही. उधर, मंगलवार की देर रात को रेती के जंगल से आये 10 हाथियों के एक झुंड ने डिमडिमा चाय बागान के श्रमिक और तारंजु लाइन निवासी मारियान खड़िया के आवास को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
हालांकि स्थानीय लोग मूसलाधार बारिश के चलते दलगांव रेंज को इसकी सूचना समय पर नहीं दे सके. लेकिन बागान के कई ट्रैक्टरों की लाइट की मदद से झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा जा सका. मारियान खड़िया ने बताया कि मूसलाधार बारिश के बीच उनकी नींद भारी वस्तु की आवाज से खुल गयी तो उन्होंने देखा कि हाथियों का झुंड उनके अहाते में आ चुका है. कुल दस हाथी झुंड में थे.