बालुरघाट : मस्जिद में नमाज पढ़ते समय एक व्यक्ति को पीछे से कुदाली से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला समाने आया है. बंसीहारी थाना के महाबाड़ी ग्राम पंचायत के बिरोलीपाड़ा में घटना हुई है. आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया गया. आरोपी को तीन दिनों के पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
Advertisement
घटनास्थल पर ही युवक की मौत
बालुरघाट : मस्जिद में नमाज पढ़ते समय एक व्यक्ति को पीछे से कुदाली से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला समाने आया है. बंसीहारी थाना के महाबाड़ी ग्राम पंचायत के बिरोलीपाड़ा में घटना हुई है. आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश किया गया. आरोपी को तीन दिनों के पुलिस […]
जानकारी मिली है कि मृत व्यक्ति का नाम हाबिल मोमीन (65) है. आरोपी पड़ोसी युवक का नाम सत्तार रहमान (37) है. शनिवार रात स्थानीय हबिल मोमीन जामा मस्जिद में अकेले ही नमाज पढ़ रहा था. उसी दौरान सत्तार मोमीन वहां पहुंचा व कुदाल से उसपर वार कर दिया. घटनास्थल पर ही हबिल मोमीन की मौत हो गयी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार व स्थानीय लोग वहां पहुंचे.
लोगों ने हाबिल को तुरंत बुनियादपुर रशीदपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. वहां व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद से आरोपी फरार था. देर रात बंसीहारी थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ ही लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट सदर अस्पताल में भेजा गया है.
साथ ही आरोपी सत्तार रहमान को बुनियादपुर स्थित गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. वहां से उसे तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुरानी शत्रुता थी या नहीं पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है.
मृत व्यक्ति का बेटा मतीवुर रहमान ने कहा कि वह अपने पिता के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था. उसका नमाज पढ़ना हो गया तो वह मस्जिद के पास ही वह ट्यूशन पढ़ाने चला गया.
लेकिन उसके पिता वहां अकेले रह गये थे. पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह वहां दौड़कर पहुंचा. दरवाजे के पास जाते ही उसने देखा उसके पिता खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरे हुए है. सत्तार वहां से भाग निकला. उसने कहा कि उसके पिता का आरोपी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.
तृणमूल कार्यकर्ता के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती
कूचबिहार : तृणमूल कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना आरोप भाजपा पर लगा है. रविवार सुबह कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के हावागाड़ी इलाके में हुई है.
पीड़ित तृणमूल कार्यकर्ता का नाम नूर इस्लाम है. उसे घायलावस्था में कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की खबर पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पीड़ित के परिवार की ओर से घटना की शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
अस्पताल में भर्ती जख्मी नूर इस्लाम ने बताया कि वह सूद का रुपया वसूलने कुछ लोगों के घर गया था. उसी समय भाजपा समर्थित बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया. उनलोगों ने लोहे का रड, बांस की लाठी से उसपर वार कर दिया.
मामले को लेकर कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक तृणमूल नेता खोकन मियां ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से पूरे ब्लॉक में भाजपा अशांति फैला रही है. तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की जा रही है. हावागाड़ी इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता पर जानबूझकर जानलेवा हमला किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी वह में उसका अस्पताल में
भर्ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement