हमले में शामिल तृणमूल समर्थकों को गिरफ्तार करने की मांग
Advertisement
अर्जुन सिंह पर हमला से भड़के भाजपाइयों ने निकाला जुलूस
हमले में शामिल तृणमूल समर्थकों को गिरफ्तार करने की मांग सिलीगुड़ी : बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के उपर हुए हमले के खिलाफ सोमवार को पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जुलूस निकाला. इसके साथ डीसीपी इस्ट जोन-1 कार्यालय का घेराव भी किया. विरोध जुलूस के दौरान […]
सिलीगुड़ी : बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के उपर हुए हमले के खिलाफ सोमवार को पूरे राज्य के साथ सिलीगुड़ी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जुलूस निकाला. इसके साथ डीसीपी इस्ट जोन-1 कार्यालय का घेराव भी किया. विरोध जुलूस के दौरान जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, वहीं हमले में संलिप्त तृणमूल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की.
सोमवार को भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी द्वारा आयोजित विरोध जुलूस वेनस मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय जयमुनि भवन से निकलकर हिलकार्ट रोड होते हुए जिला अस्पताल संलग्न डीसीपी इस्ट जोन-1 कार्यालय के सामने पहुंचा. जहां भाजपा कार्यकर्ता रास्ते पर बैठकर घटना का प्रतिवाद करते हुए जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर राज्य की ममता सरकार के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया. इस संबंध में भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष अभीजीत राय चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में विरोधी दल के नेता, सांसद, कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों की भी जान खतरे में है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जो भी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करता है, उसका सिर फोड़ दिया जाता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पुलिस का इस्तेमाल तृणमूल कार्यकर्ता के रूप में कर रही है. उन्होंने कहा कि रविवार को घोषपाड़ा रोड के सर्कस मैदान पर बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया था.
जिसमें सिर फटने से वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की गुंडा वाहिनी ने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस तृणमूल के गुंडों को संरक्षण देने का काम कर रही है. वहीं अन्य भाजपा कार्यकताओं ने भी आरोप लगाया कि इस तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.
ज्ञात हो कि उत्तर 24 परगना के श्यामनगर में रविवार को पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान पथराव तथा पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना घटी थी. इस घटना में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह समेत भाजपा विधायक पवन सिंह व दर्जनों लोग घायल हो गये. वहीं बैरकपुर पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा के साथ आठ और पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी थी. इसके विरोध में सोमवार को पूरे राज्य में भाजपा की ओर से विरोध रैली निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement