नागराकाटा : सेवक में दूसरे विकल्प के तौर पर सेतु निर्माण की मांग को लेकर रविवार को नागराकाटा डुआर्स फॉर्म फॉर सोशल रिफॉर्म की ओर से सम्मेलन किया गया. नागराकाटा स्थित अग्रसेन भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से आए डुआर्स के लोगों ने जल्द से जल्द सेतु निर्माण करने की मांग की. सम्मेलन के दौरान फोरम के नागराकाटा ब्लॉक के लिए एक एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है.
Advertisement
सेवक में दूसरे सेतु निर्माण की मांग को लेकर सम्मेलन का आयोजन
नागराकाटा : सेवक में दूसरे विकल्प के तौर पर सेतु निर्माण की मांग को लेकर रविवार को नागराकाटा डुआर्स फॉर्म फॉर सोशल रिफॉर्म की ओर से सम्मेलन किया गया. नागराकाटा स्थित अग्रसेन भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से आए डुआर्स के लोगों ने जल्द से जल्द सेतु […]
संबंधित सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून माह में डुआर्स फोरम फॉर सोशल रिफॉर्म का गठन किया गया है. वर्तमान फोरम की ओर से सेवक में सेतु निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सामाजिक संपर्क कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसके फलस्वरुप वर्तमान फॉर्म की संख्या 75000 तक पहुंचने की बात फोरम कार्यकर्ताओं की ओर से कहा गया है.
फिलहाल डुआर्स विभिन्न स्थानों पर फॉर्म की ओर से यूनिट एवं कमिटी गठन का कार्य किया जा रहा है. नागराकाटा से पहले वासाबाडी, डामडिम में कमेटी गठन कर लिया गया है. आगामी रविवार को बीरपारा में सम्मेलन का आह्वान फोरम की ओर से किया गया है.
आयोजित सम्मेलन में फोरम के सचिव चंदन राय, कमेटी सदस्य विकास देवराय, सदस्य सोमनाथ दत्ता के साथी नागराकाटा वासी की ओर से पवन पोद्दार, राखल मित्र, आशीष सेन एवं अन्य ने वक्तव्य रखा. चंदन राय ने बताया कि जहां तक हमें पता है कि सेवक का कोरेनेशन सेतु का मियाद कई वर्ष पहले ही समाप्त हो चुका है. यादवपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों ने भी सेतु के परिवर्तन में और एक नया सेतु निर्माण करने की बात कही थी. माल बाजार महकमा शासक को इस मांग को लेकर फोरम की ओर से जल्द एक ज्ञापन पत्र प्रदान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement