रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के तत्वावधान में 25 अगस्त को होगा आयोजन
Advertisement
बीएसएफ जवानों को दिखायी जायेगी फिल्म बाटला हाउस
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के तत्वावधान में 25 अगस्त को होगा आयोजन दागापुर के एक सिनेमाघर में 250 बीएसएफ जवान देखेंगे बाटला हाउस सिलीगुड़ी :पिछले दिनों एसएसबी जवानों को हिंदी फिल्म बाटला हाउस दिखाने के बाद रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ने अब बीएसएफ जवानों को फिल्म दिखाने का फैसला लिया है. शुक्रवार को […]
दागापुर के एक सिनेमाघर में 250 बीएसएफ जवान देखेंगे बाटला हाउस
सिलीगुड़ी :पिछले दिनों एसएसबी जवानों को हिंदी फिल्म बाटला हाउस दिखाने के बाद रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ने अब बीएसएफ जवानों को फिल्म दिखाने का फैसला लिया है. शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाता सम्मेलन कर ये जानकारी दी गई.
प्रेस कांफ्रेंस में रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के अस्थायी अध्यक्ष संदीप घोषाल ने बताया कि क्लब आये दिन समाज सेवा से जुड़े विभिन्न काम को करती रहती है.
उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले रोटरी क्लब द्वारा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की शुरुआत की गयी थी. उन्होंने कहा कि गत रविवार को माटीगाड़ा स्थित सिटी सेंटर के आइनॉक्स थियेटर में एसएसबी के 220 जवानों को बाटला हाउस फिल्म दिखायी गयी थी. उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवान पूरे साल सीमा की रक्षा में तन-मन से समर्पित रहते हैं. खुद के लिए भी उनके पास वक्त नहीं होता. देश के प्रति इन जवानों के सेवा भाव को देखते हुए रोटरी क्लब ने बीएसएफ जवानों को फिल्म दिखाने का फैसला लिया है. इस दौरान दागापुर के एक सिनेमा घर में 25 अगस्त रविवार को बीएसएफ के 250 जवानों को बाटला हाउस दिखायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान बीएसएफ के आईजी, डीआईजी व अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहेंगे. श्री घोषाल के अनुसार इस कार्यक्रम का पूरा खर्च रोटरी क्लब सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के सक्रिय सदस्य अमीत राठी उठा रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस में क्लब के सचिव राजेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव ज्योति दे सरकार व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement