100 स्टेशनों पर केवल 41 दिनों में वाई-फाई सुविधा हुई बहाल
Advertisement
168 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरू
100 स्टेशनों पर केवल 41 दिनों में वाई-फाई सुविधा हुई बहाल देश के 4791 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा बहाल करने का फैसला 195 स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर सिलीगुड़ी :प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की पहल को पूरा करने के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने पूरे देश के 4791 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई […]
देश के 4791 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा बहाल करने का फैसला
195 स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर
सिलीगुड़ी :प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की पहल को पूरा करने के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने पूरे देश के 4791 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा बहाल करने का फैसला लिया है. इसमें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के विभिन्न राज्यों में स्थित 363 स्टेशन भी शामिल है. ज्ञात हो कि अभी तक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 168 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई की व्यवस्था कर चुकी है और बाकी के 195 स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर है.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अंतर्गत पूर्वोत्तर के सात राज्य और पूर्वी भारत के दो राज्य आते हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के क्षेत्रधिकार के अंतर्गत सभी बड़े स्टेशनों में प्रथम चरण वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी है. अधिकांश जिला मुख्यालयों जहां रेलवे स्टेशन हैं, वहां वाई-फाई नेटवर्क स्थापित किया जा चुका है. द्वितीय चरण में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के 295 स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम शुरू किया गया था.
जिसमें कटिहार मंडल के 54, अलीपुरद्वार मंडल के 55, रंगिया मंडल के 64, लामडिंग मंडल के 87 और तिनसुकिया मंडल के 35 स्टेशन शामिल थे, उनमें से 100 स्टेशनों पर 21 अगस्त तक वाई-फाई लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ पूर्वी क्षेत्र में केवल 41 दिनों के भीतर 100 स्टेशनों में इस प्रावधान को पूरा करनेवाला प्रथम रेलवे जोन बन गया है.
पू.सी. रेलवे के स्टेशनों पर वाई-फाई के बारे में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय ने कहा कि पूर्वोंत्तर सीमा रेलवे भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण जोन है. इस जोन के 168 स्टेशनों में वाई-फाई की व्यवस्था यात्रियों के लिए काफी मददगार होगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के स्टेशनों पर वाई-फाई का रिस्पांस अभूतपूर्व है.
इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता समीर दीक्षित ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर 295 स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का लक्ष्य पूरा कर लेंगे. ज्ञात हो कि मुफ्त वाई-फाई सेवा रेलवायर ब्रांड – द रिटेल ब्रॉडबैंड इनिशिएटिव ऑफ रेल टेल के अंतर्गत उपलब्ध करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement