मालबाजार : गुरुवार सुबह तारघेरा रेंज ऑफिस अंतर्गत चिराभीजा ब्रिज के पास सड़क किनारे एक पूर्ण वयस्क हाथी मृत अवस्था में पड़ा पाया गया. घटना की खबर मिलते ही तारघेरा रेंज के रेंजर शुभ्रज्योति मित्र, काठामबाड़ी रेंजर काजी शहाबुद्दीन, एसीएफ नीमा शेर्पा वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. धीरे-धीरे लोगों की भारी भीड़ वहां जुट गयी. उदलाबाड़ी क्रांति राज्य सड़क चल रहे वाहन चालक भी गाड़ियां रोककर मृत हाथी को देखने लगे. स्थानीय लोगों को शक है कि हाथी की मौत बिजली का करेंट लगने से हुई है.
Advertisement
मालबाजार: करंट लगने से हाथी की मौत
मालबाजार : गुरुवार सुबह तारघेरा रेंज ऑफिस अंतर्गत चिराभीजा ब्रिज के पास सड़क किनारे एक पूर्ण वयस्क हाथी मृत अवस्था में पड़ा पाया गया. घटना की खबर मिलते ही तारघेरा रेंज के रेंजर शुभ्रज्योति मित्र, काठामबाड़ी रेंजर काजी शहाबुद्दीन, एसीएफ नीमा शेर्पा वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. धीरे-धीरे लोगों की भारी भीड़ वहां जुट […]
मालबाजार पुलिस द्वारा सड़क पर बांस का बैरिकेड लगाकर भीड़ को संभालते देखा गया. मृत हाथी 45 वर्षीय दंतैल है. हाथी के मौत के कारण को लेकर वनाधिकारियों ने कुछ कहने से इंकार कर दिया.
बैकुंठपुर के डीएफओ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चल पायेगा. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी की मौत बिजली के झटके से हुए है. जहां हाथी पड़ा था वहां से 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार गुजरा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शायद सूंढ द्वारा पेड़ से पत्ते खाने के दौरान हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से हाथी को करेंट लगा होगा.
सूंढ के पास काला दाग दिखा. शक है कि बिजली का करेंट लगने से यह दाग बना होगा. हाथी के चारों ओर पेड़ की टहनियां बिखरी पड़ी थी. पर्यावरण प्रेमी सुजित दास ने कहा कि हाथी की मौत काफी दुखद है. उसने बताया की हाथी के कॉरिडोर इलाके में बिजली के तार के आसपास का जंगल साफ किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement