19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया गया नेपाली भाषा मान्यता दिवस

चामुर्ची : 27वां नेपाली भाषा मान्यता दिवस के साथ ही स्कूल स्थापना दिवस गुरुवार को बानरहाट थाना स्थित चामुर्ची विलेज में धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम चामुर्ची फॉरेस्ट बस्ती एफएल नेपाली प्राथमिक विद्यालय की ओर से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन नागराकाटा विधायक सुकरा मुंडा और धुपगुड़ी प्रखंड अधिकारी ने किया. जबकि […]

चामुर्ची : 27वां नेपाली भाषा मान्यता दिवस के साथ ही स्कूल स्थापना दिवस गुरुवार को बानरहाट थाना स्थित चामुर्ची विलेज में धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम चामुर्ची फॉरेस्ट बस्ती एफएल नेपाली प्राथमिक विद्यालय की ओर से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन नागराकाटा विधायक सुकरा मुंडा और धुपगुड़ी प्रखंड अधिकारी ने किया.

जबकि कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मनोज तामांग, पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी तराई डुआर्स गोरखा समुदाय सांस्कृतिक एवं विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन संदीप छेत्री, डुआर्स के वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन थापा, समाजसेवी जेठा सुब्बा, चामुर्ची ग्राम पंचायत प्रधान चंदना राय, धुपगुडी मंडल के विद्यालय परिदर्शक सेफाली उरांव सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य संगीत प्रस्तुत किया. इस भव्य कार्यक्रम में बानारहाट क्षेत्र के समाजसेवी जयचंद अग्रवाल, नागराकाटा विधायक सुकरा मुंडा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश प्रधान, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मनोज तमांग, संस्कृति कर्मी अर्जुन कागते, विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन संदीप छेत्री को आयोजक कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. आयोजक कमेटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय का स्थापना दिवस और 27वां नेपाली भाषा मान्यता दिवस का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में बड़े-बड़े नेपाली साहित्यकार लेखक, निबंधकार उपन्यासकार उपस्थित रहने की बात कही गयी. कमेटी की ओर से विभिन्न क्षेत्र के वरिष्ठ व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ-साथ छात्र-छात्रा, शिक्षक-शिक्षिकाओं को की कार्यक्रम आयोजक कमेटी के द्वारा सम्मानित करने की बात कही.
नेपाली भाषा मान्यता दिवस पर कार्यक्रम
दार्जिलिंग नेपाली भाषा मान्यता दिवस समारोह आयोजक समिति की ओर से 27वां नेपाली भाषा दिवस मनाया. यह कार्यक्रम शहर के गोयनका रोड स्थित गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन के हॉल में आयोजित किया गया. आयोजित समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में नेपाली साहित्य जगत के वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण सिंह मोक्तान उपस्थित रहे.
इसी तरह से अन्य अतिथियों में प्रो. गोकुल सिन्हा, धनराज लामा, भुवन सिंह छेत्री आदि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के शुभारम्भ में नेपाली साहित्य जगत के वरिष्ठ साहित्यकार लक्खी देवी सुन्दास और हायमन दास राई किरात की तस्वीर पर दीप जलाकर किया गया. इस दौरान नेपाली भाषा आंदोलनकारियों का स्मरण भी किया गया.
आयोजित समारोह में नेपाली भाषा के प्रयोग और भाषा आंदोलन पर प्रकाश डाला गया. समारोह को रोचक बनाने के लिए गीतकार सुरेश गुरूंग ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया. इसी तरह से महारानी कन्या उच्चतर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती बंदना और नृत्य प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें