सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में दिमागी बुखार इंसेफ्लाइटिस ने महामारी का रूप ले लिया है. पूरे उत्तर बंगाल में रेड अलर्ट घोषित है और जिला प्रशासन तथा जिला स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्थानों पर इस बीमारी के मुकाबले की तैयारी में जुटा हुआ है.
लेकिन कोई कारगर रणनीति एवं ठोस पहल नहीं होने के कारण प्रशासन की पहल पर लोग संदेह व्यक्त कर रहे हैं. सिलीगुड़ी शहरी क्षेत्र में भी इस बीमारी के पांव पसारने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम में विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान की शुरूआत की थी.
वार्ड नंबर 11, 12, 31, 42, 43 आदि इलाकों में फोगिंग मशीन के जरिये मच्छर मारने का काम शुरू हुआ था. लेकिन दो दिन बाद ही नगर निगम का यह अभियान एक तरह से टांय-टांय फिस्स हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश वार्डो में ही इस अभियान की अब तक शुरूआत नहीं हुई है.
जिन वार्डो में फोगिंग मशीन से मच्छरों को मारने का काम हो रहा था वहां भी इस काम को रोक दिया गया है. नगर निगम सूत्रों ने बताया है कि प्रशासन ने भले ही विभिन्न वार्डो में साफ-सफाई शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है, लेकिन वास्तविकता यह है कि सिलीगुड़ी नगर निगम में ना केवल कर्मचारियों का अभाव है, बल्कि ब्लीचिंग पावडर तथा मच्छर मारने के तेल का स्टॉक भी नहीं के बराबर है.
इसके अलावा जिस फोगिंग मशीन से मच्छरों को मारने का काम शुरू हुआ था उसमें से भी एक फोगिंग मशीन में खराबी आ गई है जिसकी वजह से मच्छरों को मारने का काम प्रभावित हुआ है. सूत्रों ने आगे बताया कि इंसेफ्लाइटिस की बीमारी से निपटने के लिए जिलाधिकारी पुनीत यादव द्वारा आपात बैठक किये जाने के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम की भी सक्रियता बढ़ी है, लेकिन इसमें काफी देरी हो गई है.
सिलीगुड़ी नगर निगम में ब्लीचिंग पावडर तथा मच्छर मारने के तेल का स्टॉक लगभग नहीं है. अब इन दोनों ही सामग्रियों को मंगाने की कोशिश की जा रही है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी दे दी गई है. लेकिन अभी इसके आने में समय लगेगा. स्वाभाविक तौर पर जब तक इन दोनों सामग्रियों की आपूर्ति नहीं हो जाती, तब तक सिलीगुड़ी नगर निगम का अभियान ठप्प ही रहेगा.
इसके अलवा शहर में विभिन्न स्थानों पर सुअरों का भी साम्राज्य कायम है.सुअर की वजह से ही इस बीमारी के फैलने की बात सामने आयी है. उसके बावजूद सुअरों को रिहायशी इलाके से हटाने की कोशिश नहीं की गयी.
हालांकि उत्तर बंगाल में कई स्थानों पर सुअरों को पकड़ने का काम शुरू हो गया है लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम इस मामले को लेकर भी उदासीन बना हुआ है.कहने को लेकर कहीं-कहां सुअरों को पकड़ने का काम हो रहा है. लेकिन अबतक 4 सुअर ही पकड़े जा सके हैं.