23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया गया 25वां आदिवासी दिवस

माल बाजार में आयोजित किया गया सरकारी कार्यक्रम जॉन बारला के नेतृत्व में निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली नागराकाटा : 25वां विश्व आदिवासी दिवस शुक्रवार को डुआर्स के विभिन्न स्थानों में धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. इस अवसर पर माल बजार, मटेली, नागराकाटा, बानारहाट एवं विभिन्न स्थानों में शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया […]

माल बाजार में आयोजित किया गया सरकारी कार्यक्रम

जॉन बारला के नेतृत्व में निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली

नागराकाटा : 25वां विश्व आदिवासी दिवस शुक्रवार को डुआर्स के विभिन्न स्थानों में धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. इस अवसर पर माल बजार, मटेली, नागराकाटा, बानारहाट एवं विभिन्न स्थानों में शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम सरकारी तौर पर माल बाजार में पालन किया गया, जबकि गैरसरकारी रुप से नागरकाटा में पालन किया गया. सभी मंच से आदिवासी समाज की उन्नयन अ‍ैर विकास की मांग लोगों ने की.

माल बाजार उदीची भवन में आयोजित कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं आदिवासी उन्नयन विभाग के संयुक्त आयोजन में हुआ था. कार्यक्रम में मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास विभाग के चेयरमैन विजय चन्द्र बर्मन ने किया. कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी जिला शासक अभिषेक तिवारी, आदिवासी उन्नयन विभाग अतिरिक्त सचिव विजन मंडल, माल बजार महकमा शासक विवेक कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार, आदिवासी विकास बोर्ड के सद्स्य तेज कुमार टोप्पो उपस्थित थे़.

इस अवसर पर अलीपुरद्वार सांसद जॉन बारला ने एथलबाड़ी से मेटली तक एक विशाल बाईक रैली का आयोजन किया. जॉन बारला ने कहा कि आज आदिवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. आज राजनीति की कोई बात नहीं है. मेटली ब्लॉक विधान नगर ग्राम पंचायत स्थित कलाबाड़ी ज्योति संघ प्रागंन में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम पालन किया गया था, जहां मुख्य अतिथि के रुप में सांसद जॉन बारला उपस्थित थे. बेसरकारी रुप में नागराकाटा में 25वां विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम नागराकाटा टेक्सी स्टैंड में आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के आरम्भ में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.

शोभायात्रा में आदिवासी समुदाय के अपने वेशभूषा में सुसज्जित दिखाई दिए. कार्यक्रम में नागराकाटा विधायक सुकरा मुंडा, जिला परिषद मेंटर अमरनाथ झा, जिला परिषद सदस्य गणेश उरांव, प्रखंड अधिकारी स्मृता सुब्बा एवं अन्य उपस्थित थे. ट्राइबल यूथ एंड कलचरल डेवलपमेंट एसोसियेशन और उत्तर बंगाल आदिवासी विकास परिषद के संयुक्त आयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजक कमेटी के ओर से प्रखंड अधिकारी को न्यूतम मजदूरी, जमीन का पट्टा,बंद चाय बागानों का जल्द खोलने की मांग करते हुए एक ज्ञापन पत्र दिया गया.

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए आदिवासी कलाकारों ने नृत्य संगीत प्रस्तुत किया था. विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के संयोजक संजय कुजुर ने कहा कि आदिवासी अभी विकास से वंचित हैं. आदिवासी समाज को उन्नयन और विकास की पथ पर ले आने की मांग उठी. हमें आशा है सरकारी हमारी मांगों पर गम्भीरता से विचार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें