चामुर्ची : पलाशबाड़ी स्थित सेंट्रल डुआर्स क्लब द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में रविवार को हल्दीबाड़ी चाय बागान की टीम ने जलपाईगुड़ी पुलिस कोचिंग कैंप की टीम को तीन गोल के अंतर से पराजित कर दिया. उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजू गुरुंग, विशेष अतिथि जिला परिषद कर्माध्यक्ष मनोज तमांग, गोरखा विकास सांस्कृतिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन संदीप छेत्री, बानरहाट एक नंबर ग्राम पंचायत के उपप्रधान तबारक अली उपस्थित रहे.
Advertisement
नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में हल्दीबाड़ी की जीत
चामुर्ची : पलाशबाड़ी स्थित सेंट्रल डुआर्स क्लब द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में रविवार को हल्दीबाड़ी चाय बागान की टीम ने जलपाईगुड़ी पुलिस कोचिंग कैंप की टीम को तीन गोल के अंतर से पराजित कर दिया. उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजू गुरुंग, विशेष अतिथि जिला परिषद […]
मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस मैच में शुरू से हल्दीबाड़ी चाय बागान की टीम जलपाईगुड़ी पुलिस कोचिंग कैंप की टीम पर हावी रही. हल्दीबाड़ी चाय बागान की ओर से तीनों गोल अखिलेश गुड़िया ने किया.
सेंट्रल डुआर्स क्लब के सभापति सूरज लोहार एवं सचिव इकबाल खान ने बताया प्रतिवर्ष इस क्लब के तत्वाधान में नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता की जाती है. इस बार विजय टीम को स्वर्गीय बुजरत खान एवं उपविजेता टीम को स्वर्गीय मिंटू राम ट्रॉफी से नवाजा जाएगा. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में डुआर्स के बच्चों की टीमें भाग ले रही है. आयोजक कमिटी की ओर से इकबाल खान ने बताया कि इस खेल को लेकर खेलप्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement