बालुरघाट : ब्लॉक प्रशासन एवं नगरपालिका के बीच खींचतान में सड़क मरम्मत का काम दो साल से रुका पड़ा है. इस बीच कई बार संबंधित विभागों में शिकायत की गयी. लेकिन मरम्मत नहीं हुई. चलने के बिल्कुल अयोग्य सड़क को लेकर बुनियादपुर व इलाहबाद ग्राम पंचायत इलाकावासियों में काफी नाराजगी है.
Advertisement
दो साल से रुका है सड़क मरम्मत का काम
बालुरघाट : ब्लॉक प्रशासन एवं नगरपालिका के बीच खींचतान में सड़क मरम्मत का काम दो साल से रुका पड़ा है. इस बीच कई बार संबंधित विभागों में शिकायत की गयी. लेकिन मरम्मत नहीं हुई. चलने के बिल्कुल अयोग्य सड़क को लेकर बुनियादपुर व इलाहबाद ग्राम पंचायत इलाकावासियों में काफी नाराजगी है. जानकारी मिली है कि […]
जानकारी मिली है कि बंसीहारी ब्लॉक अंतर्गत, बुनियादपुर नारायणपुर स्कूल मोड़ से उत्तर लक्खीपुर तक 6 किलोमीटर सड़क बदहाल है. इस सड़क का कुछ हिस्सा बुनियादपुर नगरपालिका व बाकी का हिस्सा इलाहबाद ग्राम पंचायत में आता है. दो साल पहले इस सड़क के मरम्मत के लिए टेंडर हो चुका है.
उस समय मरम्मत के लिए सड़क को तोड़ने के काम भी शुरू हो गया था. लेकिन जल्द ही काम रोक दिया गया. इससे सड़क गड्ढों से भर गया. आगे चलकर सड़क और टूट फूट गया. बारिश में पानी जमकर कीचर बन जाने से समस्या और बढ़ गयी है. कोई बीमार पड़ जाते तो एंबुलेंस तक गांव में आने से मना कर देता है.
बदहाल सड़क के कारण विद्यार्थी स्कूल कॉलेज जाना बंद या कम कर दिया है. परेशान ग्रामीणों ने सड़क तीन बार अवरोध भी किया, ब्लॉक प्रशासन ने सड़क मरम्मत का आश्वासन भी दिया. अब सड़क पर बने गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं आम बात हो गयी है. लेकिन अज्ञात कारण से काम शुरू नहीं हो रहा है.
बंसीहारी पंचायत समिति सहित अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने कहा कि 2017 साल में सड़क के काम का टेंडर हुआ था. पूर्व बोर्ड ने काम पूरा नहीं किया. ब्लॉक प्रशासन द्वारा सड़क बनवाने की बात थी. उन्होंने कहा कि चूंकी सड़क का कुछ हिस्सा नगरपालिका व बाकी इलाहबाद ग्राम पंचायत में पड़ता है इसलिए कुछ समस्याएं आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement