दिनहाटा : स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने दिनहाटा-मातालहाट सड़क के बड़ो-नाचिना इलाके में पथावरोध किया. सुबह 11 बजे किये गये पथावरोध से घंटों तक आवागमन बाधित रहा. वहीं, बीडीटो ने बताया कि आज पुलिस की मौजूदगी में जमीन पर प्रशासन ने दखल कर लिया है.
Advertisement
बड़ो-नाचिना घाटपार गांव के निवासियों ने पथावरोध कर जताया विरोध
दिनहाटा : स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर अवैध कब्जा के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने दिनहाटा-मातालहाट सड़क के बड़ो-नाचिना इलाके में पथावरोध किया. सुबह 11 बजे किये गये पथावरोध से घंटों तक आवागमन बाधित रहा. वहीं, बीडीटो ने बताया कि आज पुलिस की मौजूदगी में जमीन पर प्रशासन ने दखल कर लिया है. वहीं, […]
वहीं, जमीन पर कब्जा करने वाले जमीन के पूर्व मालिकों का कहना है कि उन्होंने जमीन का दान किया था. लेकिन अभी तक अस्पताल का साइनबोर्ड तक नहीं लगा है. अगर वहां अस्पताल बनता है तो वे जमीन छोड़ने के लिये तैयार हैं.
ममता बीबी और अनवरा बीबी ने बताया कि जिस जमीन को स्वास्थ्य केंद्र की दान की जमीन बतायी जा रही है उस पर कई साल पहले कुछ लोगों ने जबरन दखल कर लिया था. उनके पास अभी भी जमीन के दस्तावेज हैं. उनका सवाल है कि अगर इस जमीन पर स्वास्थ्य केंद्र बनता है तो उन्हें जमीन छोड़ने में कोई परेशानी नहीं है.
उधर, अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी परितोष मंडल ने बताया कि ब्लॉक प्रशासन की पहल पर एक व्यक्ति की दान की हुई जमीन पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया.
लेकिन अब साजिश के तहत उसे अवैध रुप से दखल करने का प्रयास किया जा रहा है. दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ सौविक चंद ने बताया कि सरकारी नियमों के अनुसार ही स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. आज ही स्वास्थ्य केंद्र को दखलमुक्त कराया गया.
उधर, आंदोलनकारी राजीव साहा व अन्य ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के पहले ही पड़ोसी एक परिवार के लोगों ने जमीन में बांस का घेरा देकर उसपर कब्जा जमा लिया. पड़ोसी इस जमीन को अपना बता रहे हैं. उन्होंने प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. इसलिये उन लोगों ने पथावरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement