- सेवक में कोरेनेशन ब्रिज के विकल्प में नये ब्रिज बनाने की रखी मांग
- रेलवे पुल के बगल में नये ब्रिज निर्माण से डुआर्सवासियों को होंगी सुविधाएं
Advertisement
नये पुल निर्माण को लेकर जॉन बारला ने संसद में उठायी आवाज
सेवक में कोरेनेशन ब्रिज के विकल्प में नये ब्रिज बनाने की रखी मांग रेलवे पुल के बगल में नये ब्रिज निर्माण से डुआर्सवासियों को होंगी सुविधाएं बिन्नागुड़ी : अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जॉन बारला ने संसद भवन में प्रश्नकाल के दौरान डुआर्स इलाके से सेवक पहाड़ के कोरेनेशन ब्रिज (बाघ पुल) होकर सिलीगुड़ी […]
बिन्नागुड़ी : अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जॉन बारला ने संसद भवन में प्रश्नकाल के दौरान डुआर्स इलाके से सेवक पहाड़ के कोरेनेशन ब्रिज (बाघ पुल) होकर सिलीगुड़ी जाने के रास्ते में तीस्ता नदी पर कोरोनेशन ब्रिज के विकल्प के रूप में रेलवे ब्रिज के बगल में नए पुल निर्माण प्रस्ताव दिया है.
इसको लेकर जॉन बारला ने कॉरपोरेशन ब्रिज पर संसद भवन में प्रश्नकाल के दौरान अपनी बातें रखते हुए कहा कि 1936 में अंग्रेज द्वारा बनाया गया यह ब्रिज ब्रिज सिर्फ पर्यटन के लिहाज से नहीं बल्कि डुआर्स के लोगों को सिलीगुड़ी एवं देश के अन्य हिस्सों में जाने का मुख्य मार्ग भी है. इस मार्ग से डुआर्स इलाके के चाय बागानों एवं बाजारों तथा गांव-बस्ती के लोग मरीजों के बेहतर चिकित्सा के लिए सिलीगुड़ी जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं.
श्री बरला ने कहा कि यह ब्रिज काफी पुराना हो चुका है. आए दिन इस सड़क से यातायात करने के दौरान हादसे भी होते रहते हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले राजस्थान के एक ही परिवार के चार लोग ब्रिज से दुर्घटनाग्रस्त होकर तीस्ता नदी में बह गए थे.
इस घटना का भी जिक्र उन्होंने संसद में किया. प्रश्नकाल के दौरान बाघ पुल के मुद्दे को संसद भवन में रखने पर श्रमिक संगठन एवं सामाजिक नेताओं ने सांसद जॉन बारला की सराहना की है. कई दिनों से इस नये पुल के निर्माण की मांग डुआर्सवासी करते रहे हैं.
इस मांग को लेकर जॉन बारला के नेतृत्व में ही काफी दिनों पहले आंदोलन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन तथा आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाया गया है. कई संस्थाओं ने इस ब्रिज के विकल्प के रूप में सेवक बाघ पुल के नजदीक रेलवे ब्रिज के बगल में नए ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई है.
मांग अगर पूरी हो जाती है तो डुआर्स सहित पूरे उत्तर बंगाल के लाखों लोगों के लिए सिलीगुड़ी और डुआर्स होते हुए आसाम-भुटान जाने वालों के लिए काफी समय भी बचेगा. भाजपा के श्रमिक नेता घुरन उरांव, बीएमएस के श्रमिक नेता राजा जयसवाल और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह एक सुविधाजनक रास्ता भी होगा. पहाड़ के टेढ़े मेढ़े रास्ते से होकर गुजरने में दुर्घटना का खतरा बना रहता है, जो काफी कम होगा.
स्थानीय समाजसेवियों ने कहा कि चाय बागान के श्रमिक परिवार से निकले सांसद जॉन बारला ने डुआर्स इलाकों के मुद्दे को बार-बार संसद भवन के प्रश्नकाल में उठाकर यह साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में इलाके का विकास एवं जनता की उन्नति के लिए काफी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement