बिन्नागुड़ी : अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जॉन बारला को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) सदस्य के रूप में नियुक्ति होने से इलाके के लोगों ने शुभकामनाएं दी है.
भाजपा नेता घुरन उरांव, श्रमिक नेता पारसनाथ बड़ाईक, बानरहाट भाजपा ब्लॉक महासचिव दीपक नंदी, बीएमएस के श्रमिक नेता कृष्णा बासनेट, बीएमएस के धूपगुड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राजा जायसवाल आदि ने सांसद को बधाई दी है.
राजा जयसवाल एवं श्रमिक नेता घुरन उरांव ने बताया कि राज्य बीमा निगम के सदस्य के रूप में उत्तर बंगाल क्षेत्र से जॉन बारला को सदस्य बनाए जाने के प्रति हमलोग काफी उत्साहित हैं. डुआर्स में अभी तक निगम का अस्पताल नहीं है. लेकिन अब जॉन बारला को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सदस्य बनाए जाने पर चाय बागान क्षेत्र में ईएसआईसी अस्पताल बनने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
