नाव में सवार थे तीन महिलाओं समेत छह यात्री
कुमारग्राम : नाव दुर्घटना में एक यात्री डूब गया है. रविवार की शाम को यह घटना कुमारग्राम ब्लॉक अंतर्गत खोआरडांगा दो नंबर ग्राम पंचायत के गछीमारी इलाके में रायडाक दो नंबर नदी में हुई है. सोमवार को दिन भर तलाशी के बावजूद अनेश्वर राय (40) का कोई सुराग नहीं मिला. नाव में तीन महिलाओं समेत छह यात्री थे.
रविवार की शाम चार बजे के करीब हुई घटना में बाकी लोग तो तैर कर बच गये लेकिन अनेश्वर राय बच गये. सिविल डिफेंस और राज्य पुलिस के आपदा प्रबंधन सेल के सदस्यों ने स्पीड बोट लेकर तलाशी अभियान चलाया. लेकिन पूरे दिन तलाशी चलाने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला.
उल्लेखनीय है कि अनेश्वर राय खोआरडांगा के मध्य नारारथली गांव के निवासी थे. घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है. तलाशी अभियान का नेतृत्व कुमारग्राम थाना के कामाख्यागुड़ी पुलिस फाड़ी के ओसी आकिब हुसैन खान, राज्य पुलिस के आपदा प्रबंधन सेल के प्रभारी मुकुल मियां ने दिया. आकिब हुसैन खान ने बताया कि सोमवार की शाम के पहले तलाशी अभियान बंद कर दिया गया. मंगलवार की सुबह तलाश फिर शुरु की जायेगी.