रोगी कल्याण समिति की बैठक में लियागया निर्णय
Advertisement
जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट का जल्द होगा विस्तार
रोगी कल्याण समिति की बैठक में लियागया निर्णय एनबीएमसीएच में 20 बेड की डायलिसिस यूनिट चालू करने पर चर्चा सबुज अभियान के तहत साफ-सफाई के साथ होगा पौधरोपण सिलीगुड़ी : सितंबर महीने से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल(एनबीएमसीएच) में भी 20 बेड का […]
एनबीएमसीएच में 20 बेड की डायलिसिस यूनिट चालू करने पर चर्चा
सबुज अभियान के तहत साफ-सफाई के साथ होगा पौधरोपण
सिलीगुड़ी : सितंबर महीने से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल(एनबीएमसीएच) में भी 20 बेड का डायलिसिस यूनिट चालू करने पर विचार चल रहा है. सोमवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया.
सोमवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में अधीक्षक अमिताभ मंडल, रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ़ रूद्रनाथ भट्टाचार्य तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बैठक की. बैठक के बाद डॉ़ रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर सभी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में अगस्त से राज्यव्यापी सबुज अभियान शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में 1 से लेकर 7 अगस्त तक यह अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई के साथ वृक्षारोपण किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे इसकी शुरूआत होगी. जहां अस्पताल के चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मी पर्यावरण को लेकर शपथ लेंगे.
डॉ भट्टचार्य ने बताया कि सितंबर से जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. फिलहाल जिला अस्पताल में डाइलिसिस के पांच बेड हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में 20 बेड का डाइलिसिस यूनिट खोलने पर भी विचार चल रहा है. जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर सेवा चालू करने के प्रश्न पर डॉ अमिताभ मंडल ने बताया कि इसके लिए वर्ष में दस हजार यूनिट ब्लड संग्रहित करने का प्रावधान है.
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में पूरे वर्ष भर साढ़े तीन से 4 हजार यूनिट ही रक्त संग्रहित हो पाता है. इस कारण डाइलिसिस यूनिट चालू करने में समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि बैठक में लायंस क्लब द्वारा नन्ही परी योजना के तहत प्रसूता को साड़ी तथा नवजात बच्चे को साबुन, तेल व अन्य जरूरी सामान देने पर भी चर्चा की गयी. डॉ मंडल ने बताया कि मंगलवार को प्रथम चरण में सुबह 11 बजे से इस योजना के तहत सामान प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए जुर्माना लगाने की योजना शुरू की गयी थी. इसके लागू होते ही लोगों की आदतों में 50 प्रतिशत तक का सुधार आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement