19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार कांड : 23 आरोपियों को मिली जमानत

जलपाईगुड़ी : शहर के बार कांड के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में भेजे गये 23 आरोपियों की जमानत की अर्जी अदालत ने मंजूर कर ली. मंगलवार को पुलिस की हिरासत में रहे पांच आरोपियों में से दो को फिर से रिमांड पर लेने के लिये पुलिस ने आवेदन दिया था. अदालत ने तीन रोज के […]

जलपाईगुड़ी : शहर के बार कांड के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में भेजे गये 23 आरोपियों की जमानत की अर्जी अदालत ने मंजूर कर ली. मंगलवार को पुलिस की हिरासत में रहे पांच आरोपियों में से दो को फिर से रिमांड पर लेने के लिये पुलिस ने आवेदन दिया था. अदालत ने तीन रोज के रिमांड पर भेजना मंजूर किया है.

वहीं, इस मामले में गिरफ्तार और भी चार किशोरियों ने पहले की चार किशोरियों की तरह ही शपथनामा देकर अदालत से दरख्वास्त किया है कि वे सभी कलाकार हैं. पुलिस ने उन्हें अनैतिक रुप से झूठे मामले लादकर फंसाया है.
वहीं, पुलिस के पक्ष से दो अन्य किशोरियों के गोपनीय बयान अदालत के समक्ष पेश किये गये हैं. जानकारी अनुसार अपनी शिकायत में इन किशारियों ने पुलिस के कई चुनिंदा अधिकारियों के खिलाफ राज्य पुलिस के डीजी, आईजी नॉर्थ बेंगॉल और जिला एसपी को पत्र दिया है. बचाव पक्ष के वकीलों ने इन पत्रों को अदालत में पेश किया है.
पत्र में कहा गया है कि पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया है. धरम पासवान के बारे में जो लिखवाया गया है वह बांग्ला में है जबकि वह बांग्ला जानती ही नहीं हैं. इस बारे में पुलिस का पक्ष नहीं मिल सका है. वहीं, सहायक सरकारी अधिवक्ता मृण्मय बनर्जी ने बताया कि पत्र की प्रतिलिपि अदालत को दी गयी है लेकिन वह रिकार्ड में नहीं है.
अदालती सूत्र के अनुसार तीन रोज तक पुलिस हिरासत में रहने के बावजूद बार कांड के पांच आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया. वहीं, मामले में सोमवार को गिरफ्तार एक अन्य किशोरी को आज अदालत में पेश किया गया. पुलिस इस किशोरी को बाकी दो आरोपियों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. इसके लिये ही दोनों आरोपियों को चार रोज के रिमांड पर लिया गया है.
इस बीच जिन 23 आरोपियों को अदालत से आज जमानत मिली है उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर पिछले सप्ताह शहर में जलपाईगुड़ी के संगीत शिल्पियों ने मौन जुलूस निकाला था. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की भूमिका को लेकर भी शहरवासियों ने कड़ी आलोचना की है.
बचाव पक्ष के वकील सुव्रत कर्मकार ने बताया कि बचायी गयी चार किशोरियों ने आज शपथनामा दायर किया है. इन्होंने खुद को बेकसूर बताया है. इन्होंने कहा है कि इनकी गिरफ्तारी से इनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें