28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पर अश्लीलता के आरोप के बाद स्कूल बंद

बाचामारी जीके हाई स्कूल में सातवीं की छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला स्कूल बंद किये जाने के खिलाफ छात्र-छात्राओं का विरोध-प्रदर्शन मालदा : सातवीं कक्षा की छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने और अश्लील हरकत करने के आरोप के बाद बाचामारी जीके हाई स्कूल बेमियादी रूप से बंद करने का निर्णय स्कूल प्रशासन ने […]

बाचामारी जीके हाई स्कूल में सातवीं की छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला

स्कूल बंद किये जाने के खिलाफ छात्र-छात्राओं का विरोध-प्रदर्शन
मालदा : सातवीं कक्षा की छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाने और अश्लील हरकत करने के आरोप के बाद बाचामारी जीके हाई स्कूल बेमियादी रूप से बंद करने का निर्णय स्कूल प्रशासन ने लिया है. इस वजह से स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावकों में असंतोष है. उनका कहना है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जगह स्कूल को बंद कर देना सरासर अनुचित है.
कुछ रोज बाद ही परीक्षा है. सोमवार को प्रधान शिक्षक शाहजहान आलम के हस्ताक्षर वाली विज्ञप्ति साटे जाने के बाद छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. जानकारी मिलने पर ओल्ड मालदा थाना पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. स्कूल को बंद किये जाने के बारे में स्कूल के प्रधान शिक्षक की प्रतिक्रिया नहीं मिली है. वहीं, छेड़खानी का आरोपी शिक्षक फरार है.
उल्लेखनीय है कि बीते 15 जुलाई को स्कूल में इतिहास के शिक्षक संजीव गुहा ने सातवीं की छात्रा से अश्लील हरकत की थी. इस घटना को लेकर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों ने एनएच-34 पर पथावरोध किया. अभिभावकों के साथ पुलिस ने बैठक भी की. उस समय पुलिस ने कार्रवाई के लिये 24 घंटे का समय मांगा था. स्कूल में साटे गये नोटिस में कहा गया है कि स्कूल की सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल स्कूल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.
मालदा जिला माध्यमिक विद्यालय निरीक्षक तापस विश्वास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही विवाद समाप्त हो जायेगा. स्कूल में पठन-पाठन को स्वाभाविक करने के लिए बातचीत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें