सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई का स्तर और बेहतर के लिए मैकेनिकल लॉन्ड्री लगाने का फैसला लिया गया है. इस विषय पर रोगी कल्याण समिति की बैठक में भी चर्चा हो गयी है.
Advertisement
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में लगेगी मैकेनिकल लॉन्ड्री
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई का स्तर और बेहतर के लिए मैकेनिकल लॉन्ड्री लगाने का फैसला लिया गया है. इस विषय पर रोगी कल्याण समिति की बैठक में भी चर्चा हो गयी है. मामले में राज्य स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजने के साथ डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद काम […]
मामले में राज्य स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजने के साथ डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद काम शुरू किया जायेगा. बता दें कि अभी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न कपड़े व चादरें ठेकेदार के माध्यम से धुलवाई जाती हैं, जिसकी साफ-सफाई की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहते हैं.
मैकेनिकल लॉन्ड्री से कपड़ों व चादरों की समय पर अच्छी सफाई हो सकेगी. इस संबंध उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ कौशिक समाजदार ने बताया कि मैकेनिकल लॉन्ड्री से काफी सुविधा होगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में मुर्दाघर के पास एक खाली जगह चिह्नित की गयी है.
वहीं इस विषय पर रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के कपड़ों को धोने के लिए गैरसरकारी संस्थाओं को ठेका दिया जाता था. इस वजह से काफी खर्च आता है. साथ ही कई बार सफाई को लेकर सवाल भी खड़े होते हैं. इसलिए मेडिकल कॉलेज में मैकेनिकल लॉन्ड्री बैठाने का फैसला लिया गया है.
इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैकेनिकल लॉन्ड्री में वैज्ञानिक पद्धति से कपड़ों को धोया जायेगा. इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा. अभी उस लॉन्ड्री में मेडिकल कॉलेज के कपड़ों को धोने का फैसला लिया गया है. बाद में जिला अस्पताल के कपड़ों को धोने पर भी विचार किया जायेगा. पूजा से पहले मैकेनिकल लॉन्ड्री का निर्माण कार्य शुरू करने की संभावना जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement