11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनभर घरों को तोड़ा, ग्रामीण आतंकित

कालचीनी : डुआर्स के वनबस्ती इलाकों में हाथियों के उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार देर रात फिर जलदापाड़ा के संरक्षित जंगल से एक हाथी गांव में प्रवेश कर जमकर तांडव मचाते हुए कुल 6 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड अंतर्गत सांताली- बनियापारा इलाके में […]

कालचीनी : डुआर्स के वनबस्ती इलाकों में हाथियों के उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार देर रात फिर जलदापाड़ा के संरक्षित जंगल से एक हाथी गांव में प्रवेश कर जमकर तांडव मचाते हुए कुल 6 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड अंतर्गत सांताली- बनियापारा इलाके में हुई.

शनिवार की रात करीब 11 : 30 बजे एक दंतैल हाथी ने भोजन की तलाश में ग्राम में प्रवेश कर स्थानीय निवासी बेनाक्रीट केरकेट्टा, रंजना बसुमाता, भूमिका शर्मा एवं आसपास के कुल 6 घरों पर आक्रमण कर उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. घर के सारे सामानों को तहस-नहस कर दिया.
इस विषय में पीड़ित भूमिका शर्मा ने बताया कि देर रात वर्षा हो रही थी. हम सोए हुए थे कि उसी दौरान एक जंगली हाथी ने आकर हमारे घरों पर आक्रमण कर दिया. किसी तरह हम बारिश में भींगते हुए जान बचाकर घर से बाहर की ओर भागे. वहीं, बेनाक्रीट केरकेट्टा ने बताया कि देर रात हाथी ने उनके घरों पर भी हमला बोलकर तोड़फोड़ कर दिया एवं घर में रखे सारे अनाज को खाकर चट कर गया.
उन्होंने बताया कि जीएफएमसी कमेटी की ओर से भी उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है. यहां तक कि उन्हें एक टॉर्च लाइट भी प्रदान नहीं की गयी है. एक अन्य पीड़ित रंजना बसुमाता ने बताया कि देर रात हाथी ने उनके घरों पर आक्रमण कर घर का घेरा, तार, डिश टीवी, सीमेंट की खूंटी को तोड़ कर नष्ट कर दिया.
वन विभाग के कोदाल बस्ती रेंज अंतर्गत मंत्रम बीट ऑफिसर मणि विश्वकर्मा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से इलाके में जंगली हाथियों का उत्पात अधिक बढ़ गया है, जिसे देखते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि वन विभाग के नियमानुसार प्रभावितों को मुआवजे का फॉर्म प्रदान किया जा रहा है. वहीं, इलाके में फेनसिंग तार लगाने का कार्य जल्द ही शुरु किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें